Video: ऐसा क्या हुआ कि लिली को बताना पड़ा महिलाओं की चोली के पीछे क्या है?

If BollywoodSongs Were Rap है। जिसका मतलब 'अगर बॉलीवुड गाने रैप होते'। इस वीडियो को उन्होंने रैप के तौर पर ही पेश किया है।

2571
18756

जानी-मानी यूट्यूबर, टीवी होस्ट और एंकर लिली सिंह इन दिनों अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गई हैं। हालांकि ये गाना पूरी तरह से इंग्लिश में है लेकिन ये वर्तमान समस्याओं जैसे महिला विरोधी गानों, मानसिक स्वास्थ्य, सेक्शुअलिटी समलैंगिकता पर तैयार किया गया है।

इस गाने में भले ही इंग्लिश बोल हैं लेकिन इस रैप को बॉलीवुड धुन देकर तैयार किया है। लिली के वीडियो का टाइटल If BollywoodSongs Were Rap है। जिसका मतलब ‘अगर बॉलीवुड गाने रैप होते’। इस वीडियो को उन्होंने रैप के तौर पर ही पेश किया है। वीडियो का मतलब समझाने से पहले हम आपको बता दें, इस एक वीडियो में तीन स्टेज है और वीडियो की हर स्टेज में एक नया मैसेज है।

पहली क्लिप का अनुवाद

‘चोली के पीछे क्या है?’

‘हर रैपर उसकी ‘बॉडी’ के बारे में बात कर रहा है’

‘हर फ़िल्म का प्लॉट उसकी शादी के बारे में होता है’

‘मुझे ‘हॉट’ कहने से पहले मुझे ‘स्मार्ट’ कहो’

‘मैं एक औरत हूं जिसकी अपनी कहानी है और तुम्हें ये जाननी चाहिए

दूसरी किल्प का अनुवाद
लिली ‘मेंटल हेल्थ’ यानी मानसिक स्वास्थ्य की बात कर रही हैं। जिसमें उन्होंने All IS Well गाने की धुन को इस्तेमाल किया है।

‘सुनो!

अगर तुम उदास हो

तो किसी से मदद मांगो

अपना ख़याल रखो

क्योंकिमानसिक सेहत के बिना दुनिया में कुछ नहीं रखा.

अगर तुम बाथरूम में शावर लेते हुए रोते हो

तो मुझसे कहो

मैं कहती हूं- सब ठीक हो जाएगा

क्योंकि ऑल इज वेल

आखिर में लिली एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुल, ट्रांसजेडर) समुदाय पर रैप गाती है जिसमें वह कहती है..मैं वो  जब मुझे एक हॉट लड़का और एक हॉट लड़की साथ दिखाई पड़ते हैं और मैं फैसला नहीं ले पाती कि किसकी तरफ़ देखूं।”

आपको बता दें, लिली सिंह भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं। लिली की इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लिली को इस वीडियो पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। लिली को ज्यादातर लोग सुपरवुमन के रूप में जानते हैं। दरअसल, लिली खुद को सुपरवुमन मानती है इसलिए अब वह इसी नाम से ज्यादा जानी जाती है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रिजल्ट
अमित शाह की कोशिश हुई बेकार, पोती ने नहीं पहनी बीजेपी की टोपी, देखें वीडियो
रोजगार के मुद्दे पर बुरी तरह घिरी मोदी सरकार, देश बोला- ‘मैं भी बेरोजगार’
‘राहुल गांधी की सरकार बनने पर मिलेंगे 6 हजार रुपये, उसी से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता’
जम्मू-कश्मीर में एकबार फिर से कार में धमाका, बचा CRPF का काफिला, देखें तस्वीर
Rajasthan Diwas: मनमोहक है राजस्थानी लोकगीत, बार-बार करेगा सुनने का मन

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here