गैजेट डेस्क: Vodafone अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इससे पहले Vodafone अपने चुनिंदा Vodafone RED पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon Prime की फ्री मेंबरशिप दे रही थी। लेकिन अब वोडाफोन ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए “Youth Offer on Amazon Prime” पेश किया है। Vodafone के इस खास ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर को अमेजन प्राइम के वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
अमेजन प्राइम यूथ ऑफर को वोडाफोन की तरफ से दिया जा रहा है जहां कंपनी ने अमेजन के साथ साझेदारी की है। यूथ ऑफर की मदद से ये उन यूजर्स के लिए है जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है यानी की इन लोगों के ये ऑफर आधी कीमत पर मिलेगी।
इस ऑफर में क्या है खास
अमेजन प्राइम मेंबरशिप एक ऐसी सर्विस है जहां आप वीडियो के अलावा अपने सामान को जल्द से जल्द मंगवा सकते हैं। एक दिन की डिलीवरी के लिए यूजर्स को 100 रुपये देने पड़ते हैं लेकिन इसमें ये मुफ्त है। वहीं इससे आप वीडियो, ऑडियो प्राइम रीडिंग का भी फायदा उठा सकते हैं।
कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा
इसके लिए आपको माय वोडाफोन एप डाउनलोड करने की जरूरत है। इसके बाद बैनर पर दिख रहे विज्ञापन पर क्लिक करना होगा और ऑफर का फायदा उठाना होगा। बता दें कि वोडाफोन का यह ऑफर 30 जून तक वैध है।
अमेजन प्राइम का वार्षिक प्लान की कीमत 999 रुपये है लेकिन वोडाफोन ऑफर के तहत योग्य प्रीपेड यूज़र को सिर्फ 499 रुपये में प्लान मिल रहा है। 499 रुपये का भुगतान करने के बाद Amazon Prime मेंबरशिप को एक्टिवेट करने के लिए अपने अमेज़न अकाउंट को लॉग-इन करें।
ये भी पढ़ें:
‘भारत पर अगर हुआ एक और आतंकी हमला तो पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं होगा’
5 इंच का सबसे सस्ता रेडमी गो स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
गैंगरेप करने के बाद चाचा और भाइयों ने गला घोंटा, फिर काट डाला सिर
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं