Amazon पर Huawei की होली सेल, जानिए क्या है ऑफर्स में खास

6535
40072

टेक डेस्क: होली में बस कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में अगर आप किसी को कुछ गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें, स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने फोन्स पर होली सेल ऑफर दे रही है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने ‘हुआवे कलरफुल सेल’ की घोषणा की है। ये सेल 18 मार्च से शुरू होगी और 22 मार्च तक जारी रहेगी।

इस सेल के दौरान कंपनियां प्रीमियम और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स-वियरेबल्स पर ऑफर्स दिया जा रहा है। आपको बता दें सेल के फायदा ग्राहक अमेजन की वेबसाइट पर ले सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो Huawei का Mate 20 Pro स्मार्टफोन फिलहाल बाजार में बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है।

Huawei Watch GT
Amazon.in पर हुवावे वॉच जीटी क्लासिक एडिशन 16,990 रुपये और स्पोर्ट्स एडिशन 15,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को आप 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके अलाव शुरुआती ग्राहकों को हुवावे वॉच जीटी खरीदने पर 2999 रुपये की कीमत वाला हुवावे स्पोर्ट बीटी एएम61 इयरफोन मुफ्त में मिलेगा।


Huawei Mate20 PRO
इस सेल में हुवावे मेट20 प्रो को 64,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको 3,999 रुपये वाला 15W का वायरलेस चार्जर भी मिलेगा। यह फोन अमेज़न पर अभी 69,990 रुपये में बिक रहा है।

Huawei Y9 2019
एंट्री-लेवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Y9 के साथ 2,990 रुपये की कीमत वाला ‘बोट ROCKERZ 255 SPORTS ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री’ फ्री दिया जाएगा। ‘अमेजन चॉइस’ के तहत सूचीबद्ध, कंपनी एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट ईएमआई लेनदेन पर इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है। यह डिवाइस 6 महीने के लिए नो कॉस्ट EMI ऑप्शन पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप इसपर 11,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
ऐसा क्या बदल दिया करीना ने तैमूर में की अब हुई Video वायरल, देखें
अलग होंगे ब्रिटेन शाही परिवार के दो भाई, बकिंघम पैलेस ने की पुष्ठि
यूजर्स ने किया दावा, फेसबुक बना रहा अपनी क्रिप्टो करेंसी, जानिए कितनी है सच्चाई
श्रीसंत के फैंस के लिए बड़ी खबर, जानिए क्यों जल्द नजर आ सकते हैं मैदान पर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here