अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान

6906
41210

भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर बुधवार को हमले की नाकाम कोशिश के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ पर झूठ बोलता आ रहा है। अब समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें पाकिस्तान का बेनकाब होता नजर आ रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान के उस F-16 लड़ाकू विमान के मलबे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें बुधवार को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था। जिसमें विमान के मलबे के पास पाकिस्तान के 7 नॉर्दर्न लाइट इन्फैंट्री के अधिकारी खड़े हैं। इंडियन एयरफोर्स के तमाम सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह मलबा उसी F-16 विमान का है, जिसे मार गिराया गया था और जिसका मलबा POK में गिरा था।

पाकिस्तान न सिर्फ अपने किसी विमान को मार गिराए जाने से इनकार कर रहा है, बल्कि उसकी सेना के प्रवक्ता ने तो यहां तक झूठ बोला कि बुधवार को F-16 का इस्तेमाल हुआ ही नहीं। तस्वीर से बेशर्म पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खुल रही है। मलबा F-16 का ही है, इसमें किसी शक की गुंजाइश नहीं बची है।

ये भी पढ़ें: पायलट का वीडियो जारी कर बुरा फंसा पाकिस्तान, जानिए क्या है जेनेवा संधि?

आपको बता दें, पाकिस्तानी मीडिया में F-16 के मलबे को भारतीय मिग-21 का बताया जा रहा है। जबकि साफ-साफ वह F-16 के इंजन का हिस्सा दिख रहा है। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने 10 F-16 विमानों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया, बल्कि एक F-16 को मार भी गिराया। उसका मलबा POK में गिरा। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपनी ब्रीफिंग में भी बताया कि एक F-16 को मार गिराया गया जो POK में गिरा और पायलट को पैराशूट से उतरते देखा गया।

पहले, पाकिस्तानी सेना और इमरान खान ने दावा किया कि भारत के 2 पायलट उसके कब्जे में हैं और एक घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में उन्हें यू-टर्न लेना पड़ा और पाकिस्तानी सेना ने कहा कि 2 नहीं, बल्कि 1 पायलट उसके कब्जे में है। दरअसल, F-16 के पायलट को भी उन्होंने भारतीय पायलट बता दिया था।

लेकिन झूठा पाकिस्तान कब तक खैर मनाता। बताते चले पाकिस्तान ने दावा किया है उनके पास भारतीय पायलट अभिनंदन है। जिसकी मारपीट व अभद्रता के वीडियो जारी किए। भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सैनिक का वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर भारत ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेताया है कि उसकी हिरासत में भारतीय जवान को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। साथ ही भारत जल्द ही विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी की उम्मीद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:
नई तकनीकी के बीच बदलता रोजगार का रिश्ता
भारत ने PAK को चेताया, कमांडर अभिनंदन को किसी किस्म का नुकसान नहीं पहुंचना, देखें Video
Gully Boy ने मचाया दुनियाभर में धमाल, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
केसरी का पहला गाना ‘सानू केहंदी’ रिलीज, एकबार देखा तो बार-बार देखेंगे Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here