केमिकल गोदाम में लगी भयानक आग, अबतक 70 की मौत

5637
28159

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक केमिकल वेयरहाउस अपार्टमेंट में आग लगने से 70 लोगों की मौत हो गई। सभी शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 56 लोगों के घायल  होने की खबर मिली है। हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इससे पहले 2010 में भी ढाका में भीषण आग लगी थी। उस हादसे में 120 लोगों की मौत हुई थी।

दमकल के एक कर्मचारी ने बताया जब आग लगी तब ट्रैफिक जाम लगा हुआ था इसलिए लोग भाग नहीं पाए।’ जिस जगह आग लगी वहां गलियां बेहद संकरी हैं। यह आग बुधवार रात को 10 बजकर 40 मिनट पर लगी थी। जिसपर करीब 200 से अधिक दमकलकर्मियों को काफी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाने सफलता हासिल हुई।

ये भी पढ़ें: स्टिंग ऑपरेशन में 36 से ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों का हुआ पर्दाफाश, विद्या बालन समेत ये 4 स्टार्स बचें

सिलेंडर में लगी आग कंटेनर तक पहुंची
दमकल अधिकारी अली अहमद के मुताबिक, आग शायद एक गैस सिलेंडर के फटने से लगी है। सिलेंडर में लगी आग केमिकल के कंटेनर तक पहुंची, जहां उसने भीषण रूप ले लिया।

बता दें,  यह ढाका की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। इससे पहले पुरानी इमारत में 2010 में भी आग की ऐसी ही घटना हुई थी। तब 120 से अधिक लोग मारे गए थे।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here