पाक के विदेश मंत्री ने कहा- शक था कि चुनाव के पहले भारत में हो सकता है ऐसा कुछ, देखें Video

1932
17160

इंटरनेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले की दुनिया भर से निंदा की जा रही है वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्थानीय मीडिया जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि उन्हें ऐसी आशंका थी लोकसभा चुनावों से पहले भारत में ऐसा कुछ होगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘हिंसा हमारा रास्ता कभी नहीं रहा है।’ साथ ही उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान ने अभी तक इस मामले की पूरी तरह जांच नहीं की है लेकिन फौरी तौर पर उन्होंने पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया है।’

उन्होंने कहा, फारूक अब्दुला का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान पर आरोप लगाना काफी आसान है लेकिन जो जम्मू कश्मीर के हालात हैं उन से सब वाकिफ है। कुरैशी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान पर आरोप लगाना तो एक मिनट की बात है, आप लगा दीजिए, अपना मलबा हम पर फेंक दीजिए, लेकिन इसका दुनिया पर असर नहीं होगा।’ जियो न्यूज द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू को पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बताया कि डेढ़ दो महीने पहले उन्होंने रूस के विदेश मंत्री से बातचीत में यह ब्रीफ किया था कि उन्हें डर है कि तवज्जो हटाने के लिए ऐसा कुछ हो सकता है। कुरैशी ने भारत द्वारा पाकिस्तान पर लगाए जा रहे आरोपों की बात पर कहा, ‘इल्जाम मत लगाइए। आपके पास कोई सबूत है तो हमसे साझा कीजिए हम जांच करेंगे और इस पर कार्रवाई करेंगे। हम बिगाड़ नहीं चाहते हम अमन चाहते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को भी सीख दी। देखें वीडियो…


ये भी पढ़ें:
स्वाइन फ्लू से 127 लोगों की मौत, 3508 लोगों में टेस्ट आए पॉजिटिव
सरकार ने इन 5 अलगाववादी नेताओं से ली सुरक्षा वापस, हर साल होते थे 100 करोड़ खर्च

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here