Pulwama Attack: नवजोत सिंह सिद्धू पर बरसे लोग, कप‍िल शर्मा शो से बाहर करने की मांग

ट्व‍िटर पर यूजर्स सोनी टीवी और कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा से नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर शो नहीं देखने की धमकी दे रहे है।

5356
30378

मुम्बई: 14 फरवरी की शाम भारत के इतिहास में एक ऐसा काला अध्‍याय जुड़ गया जो देश कभी भुला नहीं पाएगा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए। हर तरफ इस घटना से आक्रोश है, देश का हर शख्‍स गुस्‍से से भरा हुआ है।

अब सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू पर गुस्‍सा न‍िकाल रहे हैं और कप‍िल शर्मा शो को बायकॉट करने की धमकी दे रहे हैं। ट्व‍िटर पर यूजर्स सोनी टीवी और कॉमेड‍ियन कप‍िल शर्मा से नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर शो नहीं देखने की धमकी दे रहे है। बता दें कि पुलवामा हमले पर बयान देते वक्त पाकिस्तान की तरफदारी करने के लिए सोनी टीवी ने उन्हें शो से निकाल दिया है।

एक यूजर ने लिखा है- ऐसे इंसान से हमे एंटरटेन नहीं होना जो अपने देश की आर्मी के साथ नहीं हैं। सोनी TV से अनुरोध है क‍ि तुरंत प्रभाव से नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल शर्मा के शो से हटाया जाये।

खबर है कि, द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू के शो से निकाल देने का अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह सेट पर नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा अर्चना का शो पर स्वागत कर रहे हैं।

बता दें कि पूर्व क्र‍िकेटर, पंजाब सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू कप‍िल शर्मा शो के साथ काफी समय से जुड़े हुए हैं। वो इस शो में मुख्‍य भूमिका में हैं। कुछ वक्‍त पहले स‍िद्धू पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और यहां आर्मी चीज कमर जावेद वाजवा से गले मिले थे।

इसके बाद पाक सेना चीफ से गले मिलने पर सिद्धू पर लोगों ने नाराजगी जताई थी। अब हाल ही में सिद्धू ने हमले के बाद ट्वीट कर कहा, कि भारत-पाकिस्तान को बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए। जिसके बाद, सोशल मीडिया यूजर्स और भड़क गए।

ये भी पढ़ें:
पुलवामा हमले के बावजूद चीन का अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से इनकार, गुस्से में भारत
क्या होता है मोस्‍ट फेवर्ड नेशन? जानिए दर्जा छिनने से पाकिस्तान को क्या होगा नुकसान
Valentine’s Day मनाते प्रेमी जोड़े की बजरंग दल ने जबरदस्ती कराई शादी, वायरल हुआ Video
एंड्रॉयड ऐप्स चुरा रहे हैं आपके फोन से निजी डाटा, जानिए कहां-कहां इस्तेमाल हुई आपकी जानकारी
सरकार ने ऐसा ऐप बनवाया जिससे पति कर रहे पत्नियों की ट्रैकिंग, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here