वैलेंटाइन्स डे पर शायराना अंदाज में अपने पार्टनर को भेजिए ये खास मैसेज

4813
27661

ऐस तो प्यार जताने के लिए कोई दिन नहीं है, लेकिन अब बदलते दौर के साथ कुछ चीजें काफी ट्रेंड में आ गई है, जैसे की वैलेटाइन्स डे। जी हां इस दिन आप जिससे भी प्यार करते हैं उसके साथ कुछ खास पल बिताते हैं और हमेशा के लिए उसे अपने यादों में कैद कर लेते हैं।

अगर इस खास मौके पर आपका साथी, दोस्त या अन्य लोग जिससे आप आज के दिन को साथ-साथ बिताना चाहते हैं और वह आपके पास नहीं है तो नीचे दिए गए कुछ खास शायराना मैसेज उनका दिन बनाने में आपकी मदद कर सकता है। तो जल्दी-जल्दी पढ़ों और खास मैसेज अपने प्रिय को भेज दो।

इश्क़ है अगर
शिकायत न कीजिए…!
और शिकवे हैं तो
मोहब्बत न कीजिए…!

ना रूठना ना मनाना, ना गिला ना शिकवा कर,
गर करना है तो बस इश्क़ कर, बे-इन्तहा कर

चर्चे… किस्से… नाराजगी आने दो,
मुझको इश्क़ में और
इश्क़ को मुझमें मशहूर हो जाने दो

सीने में जलन आंखों में तूफ़ान क्यों होता है,
इस आशिकी में हर आदमी परेशान क्यों होता है

लगाके इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो…

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए

इक बात कहूं इश्क़ बुरा तो नहीं मानोगे,
बड़ी मौज के थे दिन, तुमसे पहचान से पहले

अगर इश्क़ गुनाह है तो गुनाहगार है खुदा,
जिसने बनाया दिल किसी पर आने के लिए

अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में जनाब,
नजरें जब भी मिली थी मुस्कराये तुम भी थे

कुछ अजब हाल है इन दिनों तबियत का साहब,
ख़ुशी ख़ुशी न लगे और ग़म बुरा न लगे

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है…

मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी

हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,
पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम…

एहसास-ए-मुहब्बत के लिए
बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम, तेरे ही रहते हैं…

दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये

इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो तो सही

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here