Honor View 20 की Amazon पर शुरू हुई सेल, मिल रहे स्मार्टफोन पर ये शानदार ऑफर

2224
30760

टेक डेस्क: Honor ने अपना नया स्मार्टफोन Honor View 20 भारत में पिछले दिनों लॉन्च किया था। अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपको Amazon India पर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। आपको बता दें, Honor View 20 को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

फोन को खरीदने से पहले हम इसके फीचर्स जानने भी जरूरी हैं जो इस तरह है- Honor View 20 में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2310 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन GPU Turbo 2.0 सपॉर्ट के साथ फ्लैगशिप Kirin 980 प्रोसेसर पर चलता है।

यह स्मार्टफोन 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में आ रहा है। वहीं, इसका स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB है। Honor View 20 ऐंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Magic UI 2.0 पर चलता है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं, इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। Honor View 20 में 4,000 mAh की बैटरी है, जिसमें सुपर चार्ज सपॉर्ट भी दिया गया है। ( फोन देखने के लिए यहां किल्क करें)

Honor View 20 पर ये हैं ऑफर
Honor View 20 खरीदने के लिए अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको 8,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। रिलायंस जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 2.2TB डेटा मिल सकता है। यह कैशबैक 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर के रूप में मिलेगा। ( फोन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

वहीं, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करने पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट पर 3,000 रुपये से ऊपर के ऑर्डर और HDFC बैंक के डेबिट कार्ड्स पर 10,000 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है। अगर आप Amazon Pay बैलेंस से पेमेंट करते हैं तो आपको 2 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।

ये भी पढ़ें:
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 107 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
अगर हिंसा पर उतरी BJP तो मई-जून से पहले हो सकते हैं दंगे: रिपोर्ट
विकास की और बढ़ते भारत के सामने प्रमुख चिन्ताएं
आखिर क्यों मर्दों से बचाने के लिए गर्म पत्थर से करते हैं लड़की की ‘ब्रेस्ट आयरन’, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here