मुम्बई: 14 फरवरी (14 February) को रिलीज होने वाली रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गली बॉय ( Gully Boy) की चौथा गाना दूरी (Doori) रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं- कोई मुझको यूं बताए, क्यों ये दूरी और मजबूरी। ये गाना भी रैप है जिसे खुद रणवीर सिंह ने गाया है। 2 मिनट 31 सेकंड के इस गाने में बिना पैसे के जिंदगी जीने की मजबूरी दिखाई गई है।
इससे पहले गली बॉय का अपना टाइम आएगा (Apna Time Aayega) गाना में भी रैप रणवीर सिंह ने किया था। इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। आपको बता दें लोगों ने अपने पसंद से इस गाने को नए-नए तरह के लिरिक्स जोड़कर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की।
‘दूरी’ गाने का म्यूजिक ऋषि रिच ने दिया है, वहीं जावेद अख्तर और डिवाइन ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में ऐसे चेहरे दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर स्लम एरिया या गरीबी में जी रहे लोगों पर ध्यान जाता है। इन लोगों की आंखों में सपने हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने को न तो पैसे हैं और न हौंसला।
फिल्म की कहानी बात करें तो यह स्ट्रीट रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है। गली बॉय को फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह गरीब फैमिली से हैं। वहीं, आलिया भट्ट मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। फिल्म में स्ट्रीट रैपर्स के स्ट्रगल को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में कल्कि कोचलीन, कुब्रा सेठ भी हैं।
मेरी गली में
अपना टाइम आएगा:
ये भी पढ़ें:
‘अगर हिंदू लड़की को कोई मुस्लिम छूता है तो उसका हाथ काट देना चाहिए’
नितिन गडकरी के बयान पर छिड़ी बहस, विपक्ष बोले, दिखा रहे हैं मोदी को आईना
Airtel ने लांच किए 2 धमाकेदार प्लान, रोज-रोज के रिचार्च से मिलेगी मुक्ति, जानें ऑफर
राजस्थान में IRS अफसर के यहां ACB का छापा, खजाना देख उड़ जाएंगे होश
1763 पदों पर BSF में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, इंटरनेट पर जमकर हो रहा Video वायरल
ढिंचैक पूजा के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, ये Video जरूर देखें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं