गाजियाबाद में 1000, 500 के नोट कार्टन भर कब्रिस्तान में फेंके

0
435
 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करवाई तो कुछ और ही सामने आया। पुलिस ने कार्टन कब्जे में लेकर एक जगह रखवाए और एक-एक करके खुलवाए तो उनमें सिलाई के लिए इस्तेमाल होने वाले धागे की रीलें मिलीं।
पच्चदूत की अपील-
1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद देश में तरह तरह की भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, पर आप ऐसी किसी बात पर बिल्कुल यकीन न करें। अपने पास रखे 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए आपके पास 30 दिसंबर तक का वक्त है।