बच्चों के शौक को पूरा करने लिए बनाया पिता ने ‘क्यूट’ ऑटो, अब हुआ Video वायरल

0
1905

ट्रेडिंग खबरें: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ‘क्यूट ऑटो रिक्शा’ ‘मिनी ऑटो’ के नाम से खूब वायरल हो रही है। जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो सामने आया कि ये एक पिता की भेंट है जो उसने अपने दो बच्चों की दी। दरअसल, ये वीडियो केरल का है। जहां एक पिता ने अपने बच्चों को खेलने के लिए मिनी ऑटोरिक्शा दिया है। यह ऑटो दिखने में ही छोटा है लेकिन ये काम बड़े ऑटो रिक्शा की तरह की करता है।

मिनी ऑटो रिक्शा का अविष्कार करने वाले शख्स का नाम अरूण कुमार पुरूषोत्तम है। अरूण ने न केवल अपने बच्चों के लिए ऑटो बनाया बल्कि इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो में अरूण ने बताया कि उन्हें ये ऑटो तैयार करने के लिए 7 महीने का वक्त लगा और उन्होंने इस ऑटो को Sundhari नाम दिया है। अरूण ने बताया कि उनके बच्चे गाड़ियों के काफी शौकिन हैं लेकिन वह इतने मंहगे तोहफे उन्हें नहीं दे सकते। इसलिए उन्होंने कुछ ऐसा बनाने की सोची जो उनके बच्चों के लिए खुशी के साथ और भी बहुत कुछ दे।
आपको बता दें, अरूण ने अपने बच्चों के लिए सबसे पहले मिनी जीप बनाई थी इसके बाद उनके दोस्त और परिवार ने उन्हें इसी तरह के बच्चों के खिलौने बनाने के लिए प्रेरित किया जिसके बाद उन्होंने मिनी ऑटो का निर्माण किया।


मलयालम फिल्म से आया आइडिया
अरूण बताते हैं कि उन्हें 1990 में आयी मलयालम फिल्म ऐ ऑटो से मिनी ऑटो रिक्शा बनाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया मेरे पिता कारपेंटर हैं। बचपन में उन्होंने कई चीजों को बनाते देखा और औजारों का शौक लग गया। अरूण ने बताया कि उन्हें भी अपने बच्चों की तरह कारों का बड़ा शौक था लेकिन पढ़ाई के कारण शहर छोड़ना पड़ा और ये शौक कही पीछे छूट गया लेकिन अब बच्चों की वजह से उनके अंदर का कलाकार एकबार फिर जिंदा हो गया।

मिनी ऑटो रिक्शा में क्या-क्या है खास-
इस ऑटो-रिक्शा का फ्रंट डिश ऐन्टेना के मेटल से बना है और इसका बेस मेटल गैस स्टोव को पीट-पीट बना है। अन्दर में, इस ऑटो-रिक्शा में गियर लीवर है जो इसे आगे और पीछे जाने में मदद करता है। इसमें लाइट्स, वाईपर, हॉर्न और इंडिकेटर के लिए स्विच भी लगे हैं। इसमें एक फर्स्ट ऐड बॉक्स, चार्जिंग पॉइंट, और म्यूजिक सिस्टम भी लगा है। पेट्रोल या डीजल इंजन के बजाय इसमें एक 24V DC इलेक्ट्रिक मोटर है जिसे रियर व्हील्स से एक साइकिल चेन की मदद से जोड़ा गया है। इस ऑटो-रिक्शा का वजन लगभग 60 किलो है और ये 150 किलो तक का वजन उठा सकता है।

ब्रेक्स  आम मेटल कटर से बना है। अरूण ने बताया कि इस डिस्क ब्रेक के बाकी पार्ट्स एक साइकिल से लिए गए हैं। इस ऑटो के व्हील्स लकड़ी से बने हैं और इसके ऊपर टायर रीसोल की कोटिंग लगी है। वो इस मिनी ऑटो पर एक सस्पेंशन भी दिखाते हैं जो दरअसल बड़े ऑटो-रिक्शा जैसा ही है।

आपको बता दें अरूण पेशे से एक नर्स की नौकरी करते हैं। अरूण का यूट्यूब चैनल Arunkumar Creativity के नाम से है। जहां आप मिनी ऑटो रिक्शा के अलावा कई अन्य वीडियो भी दे सकते हैं।

देखें वीडियो: