WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने वालों के लिए आया नया नियम, जानिए अब क्या करना होगा?

2454
22900

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने फेक न्यूज (Fake News) और गलत जानकारियां फैलने से रोकने के लिए फॉर्वर्ड मैसेज पर एक बार फिर से लिमिट लगाई है। अब एक यूजर एक मैसेज को सिर्फ पांच बार ही फॉर्वर्ड कर सकेगा। सोमवार को व्हाट्सएप की पॉलिसी एंड कम्यूनिकेशन की उपाध्यक्ष विक्टोरिया ग्रांड ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इंडोनेशिया की राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम आज से दुनिया भर में पांच मैसेज फार्वर्ड करने की एक सीमा लागू कर रहे हैं।’

आपको बता दें, भारत में व्हाट्सएप ने फॉर्वर्ड मैसेज पर लिमिट लगाने की इस पॉलिसी की शुरूआत पिछले साल से की थी। भारत में इस पॉलिसी के लागू किए जाने की वजह थी वॉट्सएप के जरिए फैल रही अफवाहों के कारण होने वाली लोगों की हत्याएं। पिछले साल कई लोगों की भीड़ ने अफवाह के चलते हत्या कर दी थी। उन अफवाहों को फैलाने के लिए लोगों ने वॉट्सएप का प्रयोग किया था। इसके बाद लगातार वॉट्सएप फेक न्यूज और गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है।

बताते चले, WeBetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल Android Beta 2.19.3 वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, iOS के लिए फेस आईडी और टच आईडी पर काम करने के बाद (फीचर्स कुछ कारणों से अभी उपलब्ध नहीं है) Whatsapp अब ऑथेंटिकेशन फीचर पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:
– राजस्थान अलर्ट: बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानिए क्यों बदला अचानक मौसम
– कब-तक नया भारत झेलता रहेगा 72 साल पुरानी चुनौतियां
– अजय, अनिल और माधुरी ब्रेनलेस कॉमेडी ने मचा दिया Total Dhamaal, देखें ट्रेलर
– नहीं सुधरे हम तो 2020 तक दूध, गेहूं, चावल, फल जैसी चीजों के लिए तरस जाएंगे- रिपोर्ट
– Ex गर्लफ्रेंड के दावों से मच सकती क्रिकेटर रोहित शर्मा की निजी जिंदगी में खलबली, जानिए पूरा मामला
– 27 जनवरी हार्दिक कर रहे हैं शादी, जानिए कौन है दुल्हन
– आज रात लगेगा चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा असर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here