बिना डिलीट किए ऐसे छिपाएं अपनी पर्सनल WhatsApp Chat

0
553

कई बार आपके स्मार्टफोन का पासवर्ड आपके किसी दोस्त या फिर परिवार के किसी सदस्य के हाथ लग जाता है और आप डरे रहते हैं कि कही उन्हें आपके मैसेज या कुछ ऐसा देखने को न मिल जाए जिससे आप सबसे छुपाना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Whatsapp के एक ऐसे ही फीचर के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप अपनी पर्सनल चैट छिपा सकते हैं बिना किसी डर के। तो शुरूआत करते हैं उस फीचर्स जिसके बारें हर WhatsApp यूजर्स को जाननी चाहिए।

इसके लिए सबसे पहले चैट स्क्रीन पर जाकर उस शख्स के चैट पर टैप कर होल्ड करें जिससे की बातें आप छिपाना चाहते हैं। इसके बाद टॉप पर दिखाई दे रहे ‘आर्काइव’ आइकन को सिलेक्ट करें। इसके बाद ये चैट आपकी स्क्रीन पर नहीं नजर आएगी।

अब आप सोचेंगे की आर्काइव आइकन या बटन आपको कैसे मिलेगा। ध्यान दें, जब आप किसी शख्स की चैट को छुपाने के लिए मैसेज को टैप करेंगे तो आपको शख्स के नाम वाली स्लाइड यानी टॉप पर तीन डॉट्स नजर आएंगे। ये ही आर्काइव आइकन है।

चैट को वापस देखने के लिए-

चैट स्क्रीन को स्क्रॉल करने पर सबसे नीचे आपके आर्काइव्ड चैट का ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर टैप कर, इसे होल्ड करें और जिसके भी चैट को स्क्रीन पर वापस लाना है उसे अनआर्काइव्ड कर दें।

अगर आप चाहते हैं कि आपके वॉट्सऐप की स्क्रीन पर किसी का भी चैट नजर ना आए, तो सेटिंग में जाएं और Tap Chats > Chat history > Archive all chats ऑप्शन पर क्लिक पर अपने सारे चैट को आर्काइव में डाल दें।

हालांकि आर्काइव फीचर में एक कमी भी है। मौजूदा समय में जब आप किसी चैट को आर्काइव करते हैं तो नया मेसेज आते ही वॉट्सऐप उस चैट को अनआर्काइव कर देता है। लेकिन जल्द ही वॉट्सऐप पर वेकेशन मोड फीचर आने वाला है जिससे आर्काइव की हुई चैट खुद ब खुद अनआर्काइव नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं