टेक डेस्क: अगर आप अभी तक रिलायंस JioPhone2 किसी वजह से नहीं खरीद पाएंगे तो कंपनी आपको फिर से मौका दे रही है। दरअसल आज यानी 20 दिसंबर से इस फोन की बुकिंग फिर शुरू हो गई है। जियो फोन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले jio.com वेबसाइड पर जाना होगा। यहां आपको सबसे पहले JioPhone2 की फ्लैश सेल का ऑप्शन आएगा। यहां से आपको अपना फोन बुक करना है।
चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपना सस्ता जियो फोन खरीद सकते हैं। फोन बुक करने से पहले बता दें ये फोन आपको 2,999 रूपये में मिलेगा। JIO की वेबसाइड पर जाकर स्क्रीन पर ‘बाय नाऊ’ (Buy Now) का विकल्प आएगा। बाय नाऊ पर क्लिक करते ही आप अपने इलाके का पिन कोड डालकर होम डिलीवरी की उपलब्धता के बारे में जान सकते हैं।
बुकिंग में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालनी होगी सब पूरी जानकारी देनी होगी। आप नेटबैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना पेमेंट कर सकते हैं। इस फोन की बुकिंग कराने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर या ई-मेल आईडी पर कंफर्मेशन नोटिफिकेशन मिलेगा।
JioPhone2 के फीचर्स
JioPhone2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। फुल कीबोर्ड में क्वार्टी कीपैड दिया गया है, जिससे टाइपिंग में काफी आसानी होती है। इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम मिलेगा। इसमें आपको 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा में क्या है खास
अगर कैमरे की बात करें तो फोन के रियर एंड में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फ्रंट में VGA कैमरा होगा। यह फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा।
WhatsApp के साथ-साथ ये फीचर्स भी खास-
JioPhone 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें क्वार्टी कीपैड होगा। इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा। यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा। फिजिकल क्वर्टी कीपैड वाले इस फोन में WhatsApp और Youtube जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
कैशबैक ऑफर्स का उठाए फायदा-
इस फोन की खरीदारी पर 200 रुपये का पेटीएम कैशबैक भी दिया जा रहा है। आपको बता दें इससे पहले JioPhone2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 2018 को हुई जिसमें कुछ ही मिनटों के भीतर फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।
- IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, Video देखकर आएगा गुस्सा
- India vs Australia LIVE: भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट की पहली पारी में 150 पर ऑलआउट
- बड़ी मुश्किल में फंसे गौतम अडाणी, गिरफ्तारी का वारंट जारी, जानें इसके पीछे क्या है अमेरिकी कनेक्शन?
- मानस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- डयूटी पर होते हुए मारपीट करने वालो को गिरफतारी संबंधी कार्यवाही करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं