शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन कंपनी ने 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक एक सेल जारी की है। सेल के तहत शाओमी स्मार्टफोन और इसके अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर्स की बात करें तो Mi LED Smart TV 4A Pro 49-इंच 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।
LED Tv खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी तरफ 43-इंच मॉडल को ग्राहक 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Mi LED Smart TV 4C Pro 32-इंच को ग्राहक 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो हाई-एंड Mi Mix 2 स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। ऐसे में इसे 37,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन देखने के लिए क्लिक करें
इन सबके अलावा ग्राहक शाओमी बैगपैक और मी सनग्लासेस को भी सेल के दौरान खरीद सकते हैं। बैगपैक पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन सनग्लासेस पर ग्राहक 300 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये सनग्लासेस 100% UV प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।
इन स्मार्टफोन्स पर छूट-
रेडमी y2 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये होगी। याद रहे कि इस हैंडसेट को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यह 1,000 रुपये की छूट के साथ 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा रेडमी प्रो 5 हैंडसेट शाओमी की इस सेल में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। Xiaomi ने रेडमी वाई2, रेडमी नोट 6 प्रो, Mi A2, PocoF1, Redmi6, Redmi6A, Redmi6pro और Redmi Note 5 Pro के लिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इन हैंडसेट के साथ 300 रुपये कैशबैक मिलेगा।
रेडमी के फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें…
- राजस्थान के उपचुनाव का परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
- दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन
- परिनिर्वाण दिवस पर जनजागृति अभियान महारैली का आयोजन
- नगरकीर्तन का किया जोरदार स्वागत, बरताया अटूट लंगर
- शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में निकला नगरकीर्तन
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं