सस्पेंस खत्म, मिल गया राजस्थान को नया सीएम

0
396

जयपुर: कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री। इसका जवाब राहुल गांधी लंबे समय के इंतजार के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के सहारे से घोषणा कर दी है। वहीं राजस्थान में सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है। सचिन पायलट को राज्‍य का उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया है। कांग्रेस मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इस बात की औपचारिक घोषणा की गई।

कांग्रेस के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री चुना है जबकि सचिन पायलट उपमुख्‍यमंत्री होंगे। इससे पहले राहुल ने ट्विटर पर जो  तस्वीर साझा की उसमें वो अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ खड़े हैं। राहुल बीच में खड़े हैं और शायद दोनों नेताओं की पीठ पर उनका हाथ है। राहुल ने तस्वीर के साथ इस पोस्ट में लिखा है, “राजस्थान के सभी रंग एक साथ।” 

इस तस्वीर के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। अशोक गहलोत, राहुल गांधी और सचिन पायलट तीनों ही बहुत मुस्कुरा रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि अशोक गहलोत को राजस्थान की कमान दी जा सकती है।

ऐसे में इस तस्वीर को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो सचिन पायलट को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि सचिन पायलट की मुस्कुराहट को देखकर लग रहा है कि मुख्यमंत्री का पद उन्हें सौंपा जा सकता है। 

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राजस्थान का तीसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनने जा रहे हैं वहीं सचिन पायलट डिप्टी के रूप में राज्य में अपनी भूमिका अदा करेंगे। 

बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ भी राहुल गांधी ने गुरुवार रात ऐसी ही तस्वीर ट्वीट की थी। जिसके कुछ देर बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का आधिकारिक एेलान किया गया था। 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं