ऐसे पहचानें कि आपका ब्वॉयफ्रेंड वर्जिन है या नहीं

0
1106

क्या कभी आप लड़को की वर्जिनिटी के बारें में पता कर सकते है? हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आपका जवाब ना ही होगा। जबकि लड़कियों की वर्जिनिटी की बात करें तो बहुत सारे तरिके व विधियां हैं, जिनसे इस बात को साबित किया जा सकता है।

हम में से अधिकतर लोग सोचते हैं कि सभी पुरुष जीवन में जल्दी ही अपना कौमार्य खो देते हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जो 25 या 30 साल तक ऐसा नहीं करते हैं परंतु फिर भी आपका पुरूषसाथी वर्जिन है या नहीं, ये आप कैसे पता करेंगे ? मर्दों की वर्जिनिटी पता करने का कोई साइंटिफिक तरीका तो है नहीं, लेकिन कुछ लक्षण आपको यह जानने में मदद कर सकते हैं, तो आइए हम आपके साथ ऐसे ही कुछ लक्षण साझा कर रहे हैं।

डेट की बात पर हड़बड़ा जाना- उसे एक डेट के लिए कहें, तो उसे हार्ट अटैक जैसी फीलिंग होगी (वो उत्साह या डर के कारण हो सकती है)। उसे जब आप छूने की कोशिश करेंगी तो वह कांप उठेगा।

दूरी बनाकर रखता है- वह किसी महिला से बात करते समय दूरी बनाए रखने की कोशिश करता है। या फिर, किसी महिला के द्वारा पहल करने पर उसका चेहरा लाल हो जाता है।

नजदीक आते ही आवाज कांपने लग जाना- जब आप अंतरंग संबंध बनाना चाहेंगी तो उसकी आवाज़ कंपकपाने लग जाएगी। कुछ वर्जिन पुरुषों को तो जब कोई महिला पहली बार छूती है तो उनके आंसू तक आ जाते हैं।

वह शर्मीला है- यदि वह बहुत शर्मीला है और गलती से भी छूने पर हाथ हटा लेता है, तो इसका मतलब है कि अबतक किसी लड़की के साथ उसने ऐसा समय नहीं गुजारा है।

उन पलों में नर्वस होना- जब आप बेडरूम में होंगी तो उसकी हलचल बता देगी कि वह वर्जिन है या नहीं। अनुभवी व्यक्ति पूरे आत्मविश्वास और दक्षता दिखाता है। अनुभवहीन नर्वस हो जाता है।