आ गया Oppo F9 Pro का नया अवतार, जानें कीमत और फीचर्स

0
822

टेक डेस्क: ओप्पो के नए स्मार्टफोन Oppo F9 Pro का नया वेरियंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है। Oppo F9 Pro का नया वेरिएंट 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। Oppo F9 Pro में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, हीलियो पी60 प्रोसेसर, दो रियर कैमरे, 3500 एमएएच बैटरी और VOOC चार्जिंग सपोर्ट है। तो चलिए इसके अलावा आपको बता दें इस फोन के खास फीचर्स के बारें में। यदि आप इससे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसकी खासियत जरूर जान ले।

Oppo F9 Pro के फीचर्स-
Oppo F9 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P60 प्रोसेसर, 6जीबी/8 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा जिसमें एक कैमरा 6 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक कीजिए

फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। खास बात यह है कि फोन के साथ VOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिसकी मदद से 5 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 2 घंटे का बैकअप देगी। ऐसा कंपनी दावा कर रही है। फोन के लिए यहां क्लिक कीजिए

बता दें आप Oppo F9 Pro को Flipkart, Amazon.in और Paytm Mall सहित अन्य ऑफलाइन स्टोर में भी बेचा जाता है। 128 जीबी वेरिएंट को अभी अमेजन इंडिया पर ही लिस्ट किया गया है। तो देर किस बात की जल्द ही अपना फोन बुक कीजिए और दीवाली पर बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक कीजिए।



ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं