Hot सनी लियोन बन गई Dirty Girl, यकीन न आए तो देखिए ये Viral Video

0
2599

 मुम्बई: सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म वीरमादेवी के कारण पहले से सुर्खियों में बनी हुईं। इसी बीच उनका एक आइटम गाना भी रिलीज हो गया है। सनी लियोन इस गाने में डर्टीगर्ल बनकर डांस कर रही हैं और उनका साथ दे रही हैं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना। जो इन दिनों स्टार प्लस के शो कयामत से कयामत में नजर आ रही है। ZEE म्‍यूजिक कंपनी दवारा रिलीज किए इस गाने का टाइटल Dirty Girl रखा गया। यह गाना गायक इक्‍का सिंह, शिवांगी और एनबी ने गाया है। इस गाने को लिखा है इक्‍का ने लिखा है।

बता दें इस गाने में सनी लियोन अपने पति डेनियल के साथ नजर आ रही है। जहां एक तरफ वह अपनी पति के साथ डांस करती नजर आ रही है तो रोमांस का तकड़ा भी लगाया है। करिश्मा तन्ना इससे पहले फिल्म संजू में नजर आ चुकी है।

ये भी पढ़ें: जानवरों के लिए सनी लियोन ने करवाया न्यूड फोटोशूट, देखें VIDEO

बता दें सनी लियोन पिछले दिनों अपनी बायोपिक वेब सीरीज के चलते काफी खबरों में रही थीं। उनकी जिंदगी पर बनी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन‘ का पहला सीजन काफी हिट रहा है। जी 5 पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है। बताते चले सनी लियोन तीन बच्चों की मां है जिसमें से एक लड़की गोद ली है और दो लड़के सरोगेसी से हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं