रोहित शर्मा कर सकते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में 3 बड़े बदलाव

भारतीय टीम ने दसवीं बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बड़ा उलटफेर कर सकती है।

0
556

खेल डेस्क: इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का अंतिम मुकाबला आज यानी मंगलवार को खेला जाएगा। मैच से पहले चर्चा तेज है कि आज टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखें जा सकते हैं। जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है वहीं अब खबर है कि टीम कुछ खिलाड़ियों को आराम देने की सोच रही है ताकि फाइनल मैच के दौरान और बेहतर ऊर्जा के साथ मैदान में उतर सके।

पाकिस्तान से जीतने के बाद भारतीय टीम ने दसवीं बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बड़ा उलटफेर कर सकती है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस मुकाबले में बल्लेबाज शिखर धवन को आराम देकर रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल से ओपनिंग कराई जा सकती है।

यदि ऐसा होता है तो एशिया कप 2018 में केएल राहुल अपना पहला मैच खेलेंगे। अगर धवन के 4 मैचों की बात करें तो उन्होंने 2 शतकों के साथ 327 रन बना लिए हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक को आराम देकर उनके बदले इस मैच में मनीष पांडे की वापसी हो सकती है।

मीडिल ऑर्डर में अंबाती रायुडू का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। रायुडू ने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ 70 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31 रन बनाए थे। ऑलराउंडर के तौर पर केदार जाधव और रविंद्र जडेजा का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है।

गेंदबाजी में भी टीम इंडिया उलटफेर कर सकती है। टीम इंडिया दो स्पिन और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। स्पिन विभाग कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के पास हो सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर और खलील अहमद नजर आ सकते हैं। बता दें कि खलील अहमद ने हांगकांग के खिलाफ डेब्यू मैच में 3 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम मिल सकता है क्योंकि ये खिलाड़ी भारत के लिए काफी अहम है और फाइनल मैच पर इनकी खास जरूरत है भारत को इसके साथ सिदार्थकौल को भी मौका मिल सकता है। फिलहाल ये आंकलन है आज के मुकाबले के लिए टीम में कौन इन होगा और कौन आउट ये मैच शुरू होने से कुछ देर पहले मालूम चलेगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं