हमेशा के लिए जिद्दी डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें, रसोई में रखी ये चार चीजें

डैंड्रफ और कुछ नहीं बल्कि स्कैल्प से जुड़ी केवल एक स्किन प्रॉब्लम है। स्कैल्प पर मृत कोशिकाओं की वजह से डैंड्रफ पैदा होता है।

0
904

लाइफस्टाइल डेस्क: डैंड्रफ से हर कोई परेशान है, हर कोई इसके बारे में शिकायत करता है। आज हम आपको यहां डैंड्रफ (रूसी) खत्म करने के कुछ नेचुरल उपाय बताने जा रहे हैं। उससे पहले आपको बता दें आखिर ये डैंड्रफ क्या है और कोई हर बार आपके सिर में घर बनाएं बैठा रहता है।

डैंड्रफ और कुछ नहीं बल्कि स्कैल्प से जुड़ी केवल एक स्किन प्रॉब्लम है। स्कैल्प पर मृत कोशिकाओं की वजह से डैंड्रफ पैदा होता है। आइए जानते हैं इसके छुटकारे के कुछ घरेलू उपाय…

चीनी और शैम्पू
बाल धोने के लिए जिस शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, उसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं। इस मिश्रण से बालों को शैम्पू करें। यह मिश्रण स्कैल्प और बालों को एक्स्फोलिएट करेगा और डेड स्किन सेल्स को दूर करेगा।

चीनी और तेल
एक कटोरी में चीनी के 8 चम्मच, 2-3 तरह के एसेंशियल ऑइल थोड़ा-थोड़ा मिला लें। इस मिश्रण को स्कैल्प और पूरे बालों में अच्छी तरह लगा लें। इससे डैंड्रफ भी दूर होगा और बालों में नई जान भी आएगी।

चीनी और एलोवेरा
डैंड्रफ के मामले में एलोवेरा स्कैल्प के रूखेपन को दूर करता है और डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल लें, उसे एक कटोरी में निकाल लें। अब चीनी को ब्लेंड कर लें और इसे जेल में मिला लें। इस मिक्सचर को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें। 30 मिनट लगा रहने दें और फिर बाल धो लें।

नीबूं पानी:
डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए नींबू भी कारगर साबित होता है। इसे आप नारियल के तेल में आधा चम्मच नींबू रस मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। इसके अलावा बाल धोने से पहले नींबू को पानी में निचोड़ कर बालों में 2-3 मिनट तक मसाज करने से भी डैंड्रफ पूरे तरीके से खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं