नई दिल्ली: झारखंड की राजधानी रांची से नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत को लॉन्च किया। इस योजना के जरिए देश के 10 करोड़ परिवार लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। तो चलिए आपको बताते हैं… कि आपको कैसे मालूम चलेगा कि आप इस योजना के अंतगर्त आते हैं या नहीं।
1. सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करना होगा या हेल्पलाइन (14555) पर कॉल कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप लॉगिन द्वारा जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तो सबसे पहले mera.pmjay.gov.in पर लॉग इन करते ही आपको होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। उसके ठीक नीचे आपको कैप्चा दिखाई देगा, जिसमें दिए गए नंबरों को आपको खाली बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद ‘जेनरेट ओटीपी’ ऑप्शन पर क्लिक करिए। वहां क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, जिससे वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई कर लें।
2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या कोई दूसरी उपलब्ध जानकारी डालकर अपने नाम को सर्च कर सकते हैं। वेबसाइट पर एक बार आपका नाम रजिस्टर हो जाए, उसके बाद आप अपने राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से ये पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है नहीं मिल रहा है।
3. हालांकि वेबसाइट पर सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम दिखाई देगा, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर जमा कराया था। दरअसल, हाल ही में इस योजना के लिए एक अभियान चलाया गया था, जिसमें सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डाटाबेस के आधार पर लोगों से उनका मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर मांगा गया था।
4. अगर आपका नाम वेबसाइट पर नहीं दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको डाटाबेस में अपना नाम, पिता का नाम, लिंग और राज्य का नाम अंकित करना होगा। इसके बाद सर्च करने पर आपका नाम आ जाएगा, फिर आप ‘गेट एसएमएस’ ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके पास एक मैसेज जाएगा, जिसमें आपको एक नंबर मिलेगा। उस नंबर को आप संभाल कर रख लें, क्योंकि यह भविष्य में बहुत काम आएगा।
5. अगर ये सब करने के बाद भी आपका नाम सर्च करने पर नहीं आ रहा है तो तो आप ‘आयुष्मान मित्र’ से संपर्क करें और इसके लिए जरूरी दस्तावेज जमा कराएं। इसके बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
कैंसर जैसी 1300 गंभीर बीमारियों का इलाज
पीएम ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि देश में इस योजना को मोदी केयर या अन्य नामों के जरिए जानकारिया आदान-प्रदान की जा रही पर मेरे लिए यह देश के दरिद्र नारायण की सेवा का अभियान है। दुनिया के किसी भी देश में इतनी बड़ी योजना नहीं चल रही है। इस योजना के अंदर कैंसर जैसी 1300 गंभीर बीमारियों को इसमें शामिल किया गया है। इन बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी सुलभ होगा।
न्यू इंडिया स्वस्थ हो, न्यू इंडिया सशक्त हो: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर गरीब परिवार 14555 हेल्पलाइन नंबर याद रखे। इसपर योजना की सारी जानकारी मिल जाएगी। पीएम ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी। मोदी ने कहा कि 4 सालों में देश में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर तैयार करने का लक्ष्य है। 4 सालों में देश में 14 नए एम्स की स्वीकृति दी गई। हर राज्य में कम से कम एक एम्स बनाने का काम किया जा रहा है। 82 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। भविष्य में एक लाख डॉक्टर तैयार करने की क्षमता विकसित होगी। पीएम ने अंत में कहा कि न्यू इंडिया स्वस्थ हो, न्यू इंडिया सशक्त हो, आप सभी आरोग्य रहें आयुष्मान रहें, यही कामना है।
ये भी पढ़ें:
- बातचीत रद्द होने से बौखलाए इमरान ने PM मोदी को कहे अपशब्द, देखें ट्वीट
- क्या है राफेल विमान सौदा से जुड़ा विवाद, यहां जानें शुरू से अंत तक सबकुछ
- VIDEO: राखी सावंत ने कही शरीर का ये अंग डोनेट करने की बात, लोगों ने कहा इसका मुंह दान करवा दो…!
- भारतीय अबला नारी के कारनामे, जिनसे समाज दहला
- हफ्ते के इस दिन बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं…!
- BiggBoss12: श्रीसंत के पास है मोबाइल फोन, जानिए Viral Video पूरा सच
- यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें पूरी डिटेल
- पुरूष प्रताड़ित ही नहीं, व्यवस्थाओं का भी मारा है-ज्योति अरोड़ा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं