सिडनी: नाओमी ओसाका के साथ यूएस ओपन फाइनल के बाद से सेरेना विलियम्स सुर्खियों में हैं। उस मैच में सेरेना हार गई थीं और उन्होंने चेयर अंपायर पर महिला खिलाड़ियों से भेदभाव करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से टेनिस और मीडिया से जुड़ा एक तबका सेरेना के पक्ष में है जबकि एक तबका उनके खिलाफ है।
इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के कार्टूनिस्ट मार्क नाइट इसी मामले पर बनाए अपने कार्टून को लेकर विवादों में घिर गए हैं। नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे लोकप्रिय अखबारों में से एक हेराल्ड सन में प्रकाशित अपने कार्टून में एक ओर सेरेना को रैकेट तोड़ते दिखाया है, तो दूसरी ओर चेयर अंपायर को ओसाका से यह कहते दिखाया है कि क्या वे सेरेना को जीतने दे सकती हैं?
इस कार्टून पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। नाइट के ऊपर नस्लभेदी और लिंगभेदी होने के आरोप भी लगे हैं। पहले भी विवादास्पद कार्टून बनाने के लिए मशहूर रहे नाइट के कार्टून वाले ट्विटर पोस्ट पर 22 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। इनमें ज्यादातर ने उनकी आलोचना ही की है।
हैरी पाॅटर सीरीज की लेखिका जेके रोलिंग ने लिखा, ‘महानतम स्पोर्ट्स वूमन में से एक को आपने नीचा दिखाया है। साथ ही एक और महान खिलाड़ी को गलत रूप में दर्शाया है।’ नाइट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि उनका इरादा खराब व्यवहार को दिखाने का था, न कि किसी महिला को नीचा दिखाने का। अखबार के संपादक डेमन जॉन्सटन ने भी नाइट का बचाव किया है। उन्होंने लिखा है कि नाइट ने एक स्टार खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन काे सही तरीके से उकेरा है। कार्टून नस्लभेदी या लिंगभेदी नहीं है। उन्हें हम सब का समर्थन हासिल है।
Well done on reducing one of the greatest sportswomen alive to racist and sexist tropes and turning a second great sportswoman into a faceless prop. https://t.co/YOxVMuTXEC
— J.K. Rowling (@jk_rowling) September 10, 2018
कुछ लोगों ने कार्टून में ओसाका को सुनहरे बाल वाली श्वेत महिला के तौर पर दिखाने पर आपत्ति जताई है। ओसाका की मां जापानी मूल और पिता हैती मूल के हैं। अमेरिका में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट ने भी नाइट के कार्टून की आलोचना की है। इसके अलावा कई मीडिया चैनलों ने भी इसे गलत ठहराया है।
To disrespect Serena Williams, a 23 time Grand Slam Champion, in this light is truly disappointing. As an Australian, I am truly disappointed #morethananathlete
— Ben Simmons (@BenSimmons25) September 10, 2018
सेरेना ने गलती की, पर टेनिस में भेदभाव होता है
पूर्व दिग्गज और 18 ग्रैंड स्लैम विजेता मार्टिना नवरातिलोवा ने यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स की हरकत को गलत बताया है। हालांकि वे इस बात से सहमत हैं कि टेनिस में पुरुष और महिला खिलाड़ियों में भेदभाव किया जाता है। न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे अपने आर्टिकल में 61 साल की नवरातिलोवा ने कहा है कि हमें इस बात से खुद का आकलन नहीं करना चाहिए कि क्या गलत करके हम बच सकते हैं। मेरी राय में अगर किसी पुरुष खिलाड़ी ने भी ऐसा किया होता तो वह गलत होता।
अंपायर ने सेरेना पर गेम पेनल्टी लगाई थी
सेरेना को कोचिंग के कारण कोड उल्लंघन, रैकेट पटकने के कारण पेनल्टी प्वाइंट, अंपायर को चोर कहने के कारण चेयर अंपायर कार्लोस ने गेम पेनल्टी लगाई थी। कोचिंग के कारण कोड उल्लंघन इसलिए लगाया गया क्योंकि मैच के दौरान सेरेना के कोच उन्हें हिंट देने की कोशिश कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:
- क्या बीजेपी-कांग्रेस की नीतियों से खफा हैं रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर, जानिए क्या है मामला
- Jio का Anniversary ऑफर, 100 रुपए में ऐसे पाएं 42 GB डाटा साथ में कैशबैक भी
- भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला
- ‘द नन’ के खौफ से बॉक्स ऑफिस मालामाल, ढेर हुई तीन शानदार भारतीय फिल्में
- आधार का सॉफ्टवेयर हुआ हैक, 1 अरब लोगों की जानकारी खतरे में
- ‘बधाई हो’ का ट्रेलर: भारतीय समाज से सवाल पूछता है देखिए और जवाब दीजिए
- ये रहा ‘मोदी जी आप कब सुनेंगे’ Viral Video का सच, 50 हजार बार शेयर हुई लेकिन सच किसी ने नहीं देखा
- पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं इको फ्रेंडली गणेश…
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं