नई दिल्ली: ट्रेड वार की आशंका, विदेशी निवेशकों के निकलने और निर्यातकों में डॉलर की मांग के चलते भारतीय करेंसी का गिरना जारी है। सोमवार को डॉलर की तुलना में रुपया 72 पैसे कमजोर होकर रिकॉर्ड 72.45 पर बंद हुआ। यह 13 अगस्त के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन रुपया 110 पैसे गिरा था। सोमवार को कारोबार के दौरान यह 1.3% यानी 94 पैसे गिरकर 72.67 तक पहुंच गया था।
तब रिजर्व बैंक ने मुद्रा बाजार में डॉलर बेचे, जिससे स्थिति थोड़ी सुधरी। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने रिजर्व बैंक से कहा है कि वह रुपए को और गिरने से बचाने के उपाय करे। एशियाई देशों की करेंसी में रुपया ही इस साल सबसे ज्यादा कमजोर हुआ है। इसमें करीब 13% गिरावट आ चुकी है। मूडीज ने रुपए में कमजोरी को भारत की रेटिंग के लिए निगेटिव बताया है।
दिल्ली में 80.73 रु. का हुआ पेट्रोल
पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे महंगे हुए। पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपए और डीजल की 72.83 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस बीच वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने इन पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से फिर इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का घाटा बढ़ जाएगा।
कच्चे तेल का आयात बिल 87% बढ़ा
जुलाई में कच्चे तेल का आयात बिल 87% बढ़ गया है। जुलाई 2017 में 37,277 करोड़ रु. का क्रूड आयात हुआ था। जुलाई 2018 में यह 69,912 करोड़ हो गया। हाल के दिनों में कच्चे तेल के दाम लगातार 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहे हैं।
शेयर बाजार भी तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचे
रुपए में कमजोरी के चलते शेयर बाजार भी तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 467.65 अंक यानी 1.22% गिरकर 37,922.17 पर आ गया। यह 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले सेंसेक्स 16 मार्च को 509.54 अंक नीचे आया था। निफ्टी-50 भी 151 अंक गिरकर 11,438.10 पर आ गया।
ये भी पढ़ें:
- सेक्शुअल रिलेशनशिप के बीच इन 4 चीजों को न बनने दें रूकावट, नहीं तो होगी यह ये परेशानी
- ‘बधाई हो’ का ट्रेलर: भारतीय समाज से सवाल पूछता है देखिए और जवाब दीजिए
- ये रहा ‘मोदी जी आप कब सुनेंगे’ Viral Video का सच, 50 हजार बार शेयर हुई लेकिन सच किसी ने नहीं देखा
- प्यार और झगड़ा बस ये ही कहानी है ‘जलेबी’ की लेकिन ट्रेलर है शानदार
- क्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना खुद का सार्वजनिक प्रदर्शन करना है?
- नकली हो सकता है आपके फोन का चार्जर, ये 5 टिप्स करेंगे मदद
- पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं इको फ्रेंडली गणेश…
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं