मुम्बई: फिल्म पाकीजा का गाना चलते-चलते तो आपने सुना होगा, अब इस गाने पर विवाद खड़ा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर ने फिल्म निर्माताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई। ये ही नहीं इस विवाद में सिंगर आतिफ असलम भी फंस चुके हैं।
दरअसल, फिल्म पाकीजा का गाना चलते-चलते अपकमिंग फिल्म मितरों के रीमिक्स है और इस गाने को अपनी आवाज आतिफ असलम ने दी है। इस गाने पर जब लता मंगेशकर की प्रतिक्रिया ली गई तो वह भड़क गई। उन्होंने कहा वह इस गाने को कभी नहीं सुनना चाहती। जिस प्रकार हिंदी फिल्मों से क्रिएटिविटी मरती जा रही है और फिल्म निर्माताओं द्वारा रीमिक्स बनाने का रिवाज शुरू कर दिया वह काफी दुखदायी है। उन्होंने कहा, जिस तरह पुराने गानों को तोड़मरोड़कर नया किया जा रहा वह किस की इजाजत से किया जा रहा।
इंडस्ट्री में किसी के काम को किसी दूसरे द्वारा चोरी करना बेहद शर्मनाक है। किसी को इसका अधिकार नहीं है। आपको बता दें फिल्म पाकीजा का ऑरिजनल गाना मीना कुमारी पर फिल्माया गया है साथ ही इस गाने को कैफी आजमी ने लिखा है। वहीं लता मंगेशकर और गुलाम मोहम्मद ने इस गाने को अपनी आवाज दी।
बताते चले अपकमिंग फिल्म ‘मितरों’ के लिए ‘पाकीजा’ का ‘चलते-चलते यूं ही कोई…’ का रिमिक्स है । इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने लिखा है । गाने को सुनने के बाद हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है। खैर इस गाने को यूट्यूब पर ठीकठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है।
देखें गाना-
ऑरिजनल गाना-
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं