नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल ने सोमवार को फीस जमा नहीं किए जाने के नाम पर 5 से 8 साल की 59 मासूम बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में 5 घंटे तक बंद रखा गया। घटना का पता मंगलवार को चला।
मामला पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल का है।
पेरेंट्स ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे जब बच्चों को लेने पहुंचे तो पता चला कि 59 बच्चियां क्लास में नहीं थीं। टीचर्स से पूछने पर पता चला कि फीस नहीं देने की वजह से बच्चियों की एटेंडेंस नहीं लगाई गई है। उन्हें बेसमेंट में रखा गया है। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस फराह दीबा खान के कहने पर ऐसा किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेंट्स के मुताबिक बच्चियां बेसमेंट में जमीन पर बैठी मिलीं थी। वहां पंखा तक नहीं था। सभी गर्मी और भूख-प्यास से बेहाल थीं। पेरेंट्स ने जब एचएम फराह खान से शिकायत की तो तो उन्हेें स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी। खान के मुताबिक फीस जमा न करने वाले बच्चों को ही यहां रखा गया था।
पेरेंट्स ने फीस जमा करने का चेक दिखाया:
पेरेंटस का कहना है कि हमने सितंबर तक की फीस जमा करा दी गई है। एक बच्चे के पेरेंटस ने चैक दिखाते हुए कहा कि हमने सितंबर महीने तक की फीस जमा करवा रखी है।
तहखाना नहीं एक्टिविटी रूम है: स्कूल प्रशासन
स्कूल प्रशासन ने सफाई में कहा कि बच्चों को तहखाने नहीं एक्टिविटी रूम में रखा गया था। वहां हवा व लाइट की व्यवस्था है। लेकिन आखिर स्कूल प्रशासन को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा , इस सवाल का स्कूल प्रशासन कोई जवाब नहीं दे पाया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “इस घटना से मुझे झटका लगा। जैसे ही कल मुझे इस बात की जानकारी मिली, मैंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।”
ये भी पढ़ें:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- World Population Day: इन देशों ने खेला जनसंख्या बढ़ाने-घटाने का अनोखा खेल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं