दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल के बीच काफी लंबे समय से चल रही जंग आज सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद खत्म हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल दिल्ली में फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, एलजी को कैबिनेट की सलाह के अनुसार ही काम करना होगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना मुमकिन नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद, केजरीवाल ने ट्वीट कर इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली में लोकतंत्र की जीत हुई है। दरअसल ये विवाद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद से, कभी राशन, बिजली, क्लीनिक आदि जैसे कामों में उपराज्यपाल अपनी टांग फंसाते आ रहे हैं। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी का आरोप था कि मोदी सरकार उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली में अपना एजेंडा फैला रही है और राज्य सरकार को काम करने नहीं दे रही।
SC की ओर से कहा गया है कि उपराज्यपाल को सिर्फ कैबिनेट की सलाह पर ही फैसला करना चाहिए अन्यथा मामला राष्ट्रपति के पास भेज देना चाहिए। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि एलजी का काम दिल्ली सरकार के हर फैसले पर रोकटोक करना नहीं है, ना ही मंत्रिपरिषद के हर फैसले को एलजी की मंजूरी की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण ने फैसला लिया। इससे पहले दिल्ली सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट झटका दे चुकी थी। हाईकोर्ट ने माना था कि कि उपराज्यपाल ही दिल्ली के प्रशासनिक प्रमुख हैं और दिल्ली सरकार एलजी की मर्जी के बिना कानून नहीं बना सकती। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले को पूरी तरह से पलट दिया है।
ये भी पढ़ें:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27 जुलाई को, इन राशियों पर डालेगा अपना असर
- राजस्थान: वो तीन साल की मासूम खेल में मगन थी वो 24 साल का दरिंदा नशे में चूर…
- हमले के बाद पंजाबी सिंगर की फिर वापसी, 6 घंटे में टूटे You Tube के सभी पुराने रिकॉर्ड्स
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं