Oppo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Find X, खरीदने से पहले जानें फोन के फीचर्स

0
375

गैजेट्स डेस्क: अलग तरह का कैमरा स्लाइडर होने के कारण काफी समय से चर्चा में बने ओप्पो का नया स्मार्टफोन FIND X आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 79,000 रूपये रखी है। कंपनी का दावा है कि ये फोन स्मार्टफोन्स लवर्स को खूब पसंद आएगा।

बता दें ये भारत में इसक बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी। तब तक आपको इसका इंतजार करना होगा। FIND X खरीदने से पहले हम आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से रू-ब-रू करा दें।

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 पर चलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 19.5:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.42-इंच (1080×2340 पिक्सल) फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और  Adreno 630 GPU के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB स्टोरेज दिया गया है, आपको बता दें इसका स्टोरेज कार्ड की मदद से बढ़ाना नामुमकिन है।

वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो फोन को दो कलर में उतारा गया है। रेड और ग्लेशियर ब्लू में। इस में बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3D फेशियल स्कैनिंग भी दिया गया है। अब आखिर में आपको कैमरे के बारें में बताते हैं फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है और इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और LED फ्लैश भी मौजूद है। वहीं दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं इसमें सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। साथ ही इन कैमरो में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन में VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 3730mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-Type C पोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5 LE और GPS का सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं