13 मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने स्टरलाइट प्लांट पर लगाया हमेशा के लिए ताला

0
455

तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में स्थित स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया है। तमिलनाडु सरकार ने राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वेदांता समूह के तांबा संयंत्र को सील करने के लिए कहा है। बता दें, हाल ही में स्टरलाइट प्लांट को बंद करने को लेकर तूतीकोरिन में हुए प्रदर्शन में 13 लोग पुलिस फायरिंग में मारे गए थे।

आदेश में कहा गया है, ‘तमिलनाडु सरकार ने स्टारलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया है। अम्मा (जयललिता) ‘जनता के द्वारा, जनता के लिए’ के नारे और भावना के साथ काम कर करती थीं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी द्वारा दिए यूनिट को बंद करने का आदेश इसी नारे पर आधारित है।’

सोमवार को ही तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने तूतीकोरिन में अस्पताल का दौरा किया और 22 मई को स्टरलाइट कॉपर के खिलाफ प्रदर्शनक कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि सरकार वेदांता लि. के स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को स्थाई तौर पर बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

प्लांट के 3KM एरिया में कैंसर पीड़ित लोग-
इस इलाके के लोगों का कहना था कि स्टरलाइट प्लांट की वजह से प्रदूषण फैल रहा है और इसकी वजह से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। स्थानीय लोग पिछले काफी समय से स्टरलाइट प्लांट के विस्तार का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्लांट की वजह से इलाके का पानी दूषित हो गया है। इसलिए वह चाहते है कि प्लांट को बंद कर दिया जाए। खबर तो ये भी है कि प्लांट से तीन किलोमीटर एरिया में कई कैंसर के मरीज भी पाए गए है।

इससे पहले तमिलनाडु के सीएम ने ऐलान किया था कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही इस घटना की जांच के लिए एक कमीशन बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं