8 महीने से ऑफिस नहीं गया, नोटिस में कहा विष्णु का अवतार हूं, काम नहीं करूंगा

0
717

अहमदाबाद: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को भगवान विष्णु का 10 वां अवतार मानने का दावा कर रहा है। ये जानकारी खुद ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। वायरल हुए इस शख्स का नाम रमेशचंद्र फेफर है। जो गुजरात के रहने वाले है। फेफर कई सालों से गुजरात के सिंचाई विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार फेफर पिछले 8 महीनों से काम पर नहीं जा रहे हैं। जब कंपनी ने इस संबंध में उनसे नोटिस मांगा तो फेफर ने अपने नोटिस में लिखा कि “मैं भगवान विष्णु का कल्कि अवतार हूं। मुझे धरती पर पनप रही आसुरी शक्तियों से मुकाबला करना है और विश्व में शांति के लिए काम करना है। मैं ऑफिस में बैठ कर ये सब नहीं कर सकता इसलिए ऑफिस नहीं आ सकता हूं।”

फिर क्या था ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस जवाब पर तरह-तरह के जोक्स वायरल हो रहे हैं। ये पोस्ट जैसे ही सुर्खियों में आयी तो कई मीडिया चैनलों के इंटरव्यू में फेफर ने कहा कि मेरे चमत्कार से खुद नासा भी हैरान है। इस पर मीडिया ने कारण पूछा तो उन्होंने कहा पिछले कई सालों से भारत में हो रही बारिश के पीछे भी उनका ही हाथ यानी चमत्कार है।

उन्होंने आगे बताया कि 2010 में एक दिन दफ्तर में बैठे हुए ये एहसास हुआ कि मैं विष्णु का 10वां अवतार हूं। मेरे पास दैवीय शक्तियां हैं। सितंबर 2012 से मैंने पृथ्वी पर सतयुग की शुरुआत की थी। अमेरिका की एजेंसी भी आश्चर्य में हैं कि जिस भारत में हमेशा सूखा पड़ता था वहां पिछले कुछ सालों से अच्छी बारिश कैसे हो रही है। ये चमत्कार मैंने ही किया है।”

पत्नी ने लगाए आरोप-
मामले की पड़ताल में जुटी मीडिया कुछ अन्य सबूत हाथ लगे जिसमें सबसे अहम था उनकी पत्नी का बयान। जिन्होंने कुछ साल पहले अपने पति पर घरेलू प्रताड़ना का केस किया था उस दौरान खुद को पुलिस से बचाने के लिए फेफर ने भगवान का अवतार बताया। इन घटनाओं पर ना साइंस विश्वास करती है और ना आपको करना चाहिए। देश में आए-दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं