राजस्थान में नर्स के पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

0
393

राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने नर्स के पदों के लिए 4 हजार से ज्यादा आवेदन निकाले हैं। यदि आप भी इस आवेदन के लिए खुद को उचित मानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर आवेदन कर दिजिए। बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।

किस पद के लिए निकली भर्ती:
नर्स ग्रेड-2

कुल पदों की संख्या:
4155 पद

योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना अनिवार्य है या फिर GNM कोर्स या फिर इसके समकक्ष कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

आवेदन की आखिरी तारीख:
16 जून 2018

जॉब लोकेशन:
राजस्थान

आयुसीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो। आयुसीमा में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन अकादमिक योग्यता और कागजात के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:
नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। इसके आलावा तलाकशुदा या विधवा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे। ध्यान दें ये फीस नेट बैंकिंग या क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए जमा की जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए: इस आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए www.rajswasthya.nic.in पर जाकर ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं