राजस्थान में तबाही का कारण तूफान नहीं बल्कि लापरवाही निकली, जानिए ऐसा क्या हुआ

0
610

राजस्थान में बुधवार शाम आए मौत के तूफान ने 40 लोगों की जान ले ली। ये जानें बचाई जा सकती थीं…बशर्ते राज्य का मौसम विभाग तूफान आने से पहले सरकार, आपदा प्रबंधन और सभी कलेक्टरों को अलर्ट भेजकर सचेत कर देता। हैरानी देखिए, मौसम विभाग को तूफान का पूर्वानुमान करीब 10 घंटे पहले से था, लेकिन विभाग ने महाखतरे का यह अलर्ट अपनी वेबसाइट पर डालकर औपचारिकता पूरी कर ली। जबकि नियमाें के अनुसार उसे खतरे का यह पूर्वानुमान सरकार सहित सभी संबंधित विभागों को भेजना था। जो भेजा ही नहीं गया।

भास्कर की खबर के मुताबिक, जयपुर स्थित मौसम विभाग के केंद्र का राडार ही काम नहीं कर रहा था। इसलिए पूर्वानुमान को वो चार्ट ही तैयार नहीं हो पाया, जो कलेक्टरों को भेजा जाता है और इसी वजह के चलते बचाव कार्य नहीं किए गए और इतने लोगों की जान चली गई।

पहली चेतावनी 
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 10 बजे वेबसाइट पर जिलेवार चेतावनी डाली, जिनमें उत्तर व पूर्वी जिलों में मेघगर्जन व अंधड़ की चेतावनी दी।

दूसरी चेतावनी 
हर तीन घंटे में चेतावनी अपडेट की गई, जिसमें 3 बजे कुछ पूर्वानुमान नहीं था, लेकिन बुधवार शाम 6 बजे चेतावनी डाली गई। इसके दो घंटे बाद ही प्रदेश में जानलेवा बवंडर आ गया। तीन जिलों में जमकर तबाही मचाई।
इतनी मौतों के बावजूद लगातार दूसरे दिन किसी को खतरे की सूचना नहीं भेजी…सिर्फ अपनी उस साइट पर खतरे का अलर्ट डाला…जिस साइट पर कोई जाता तक नहीं है।

उत्तर प्रदेश में 73 मौतें सिर्फ आगरा में ही 43 मौतें
मौसम के इस पलटे मिजाज का 12 राज्यों पर असर पड़ा। यूपी, राजस्थान, मप्र, झारखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में धूल भरी आंधी आई। तो तेलंगना, बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश हुई। इसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 300 से ज्यादा घायल हैं। हजारों मकान- फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

देशभर में अलर्ट जारी:
मई की भीषण गर्मी के बीच अचानक आए तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली। यूपी, राजस्थान, मप्र, झारखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में धूल भरी आंधी आई तो वहीं तेलंगना, बंगाल और आंध्र में आंधी के साथ बारिश हुई। आज भी उत्तराखंड और उससे सटे इलाकों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश तूफान की संभावना है।

बता दें कि बुधवार को 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस तूफान में 8 राज्यों में अब तक कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा तबाही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )