झुलसता राजस्थान, सबसे ज्यादा इन जिलों ने तोड़े गर्मी के सारे रिकॉर्ड

0
507

जयपुर: अप्रैल खत्म ही हुआ कि गर्मी ने अपना भयानक रूप अभी से दिखाना शुरू भी कर दिया है। राजस्थान सहित कई राज्यों में 45 डिग्री के आस-पास पारा पहुंच चुका है। जयपुर तक और चंडीगढ़ से लेकर भोपाल तक तपती दोपहर ने लोगों का जीना मोहाल कर दिया है।

कई शहरों में तो गर्मी इतनी भयानक है कि दोपहर में घर से बाहर निकलना खुद को आग के थपेड़ों में डालने जैसा है। मौसम विभाग ने पहले ही इस साल गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार से सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा गर्मी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबित उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा सामान्य मौसम के मुकाबले क्षेत्र में ज्यादा सूखे की भी आशंका है। हालांकि मौसम विभाग ने इस बार बारिश अच्छे

मौसम के इस मिजाज की मार वैसे तो करीब पूरे उत्तर भारत पर पड़ी लेकिन सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश  और छत्तीसगढ़ बरपा है।

गर्मी ने तोड़ा कई वर्षों का रिकॉर्ड
राजस्थान, मध्य  प्रदेश, महाराष्ट्र के शहरों में गर्म हवा यानी लू चल रही है और पारा 45 के पार है. मई की शुरुआत में भीषण गर्मी ने जयपुर में पिछले सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां पारा 45 के करीब पहुंच गया। बीकानेर में 13 साल का रिकॉर्ड टूटा जहां अधिकतम तापमान 45.7 आंका गया। वहीं राजस्थान के बूंदी और चंद्रपुर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। बाडमेर 47 डिग्री रहा।

राजस्थान में पारा 50 डिग्री के पार

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि राजस्थान के जैसेलमेर में पारा पचास के पार पहुंच गया है।

2-3 मई को होगी बारिश
बुधवार और गुरुवार को उत्तर भारत के कई शहरों में हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है, जो एक या दो दिन के लिए गर्मी से लोगों को हल्दी निजात दिला सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 मई की रात और 3 मई की सुबह राजधानी में बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। हालांकि मौसम की ये करवट भी करीब 48 घंटे की मेहमान होगी।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

  1. (खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )