जेल घूमने की कर लीजिए तैयारी, मुंबई में शुरू होगा जेल टूरिज्‍म

0
320

जेल टूरिज्‍म इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। विदेशों में बनने जेल टूरिज्म को देखते हुए अब इस तरह का टूरिज्‍म मुंबई में भी शुरू होने जा रहा है। महाराष्‍ट्र सरकार जल्‍द ही अपने जेलों को आम लोगों के लिए खोलने जा रही है। डिपार्टमेंट से जुड़े अधिकारी ‘जेल टूरिज्‍म पॉलिसी’ पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत कुछ जेलों को आम लोगाें के लिए खोलने की योजना है। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना को लागू करने से पहले उन्‍हें सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी करने होंगे।

बता दें कि महाराष्‍ट्र में 30 जेल हैं लेकिन ये सभी पर्यटकों के लिए नहीं खोली जाएंगी। ऐसी जेल, जिनका कुछ दिलच्‍सप इतिहास है, केवल उन्‍हीं को इस योजना के अंतर्गत खाेला जाएगा।

इस योजना पर जेल अधिकारियों ने कहा, ‘प्रतिदिन पर्यटक जेल में नहीं घूम सकेंगे। इसके लिए हफ्ते के कुछ दिन और सीमित घंटे तय किए जाएंगे। हमें यह भी ध्‍यान रखना होगा कि इन जेलों में कुछ सीरियल किलर्स, आतंकवादी और सेलिब्रिटीज भी कैद हैं।

इसलिए यहां लोग घूमना तो जरूर चाहेंगे लेकिन हमें उनकी सुरक्षा को पुख्‍ता करना होगा।’बताते चलें कि महाराष्‍ट्र में कुछ जेल ऐसी हैं जिनका एतिहासिक महत्‍व भी है। जैसे यरवदा जेल में गांधी, नेहरू, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के दौरान जेल काटी थी। हाल ही में यहां संजय दत्‍त भी कैद रहे थे।