10 अप्रैल को भारत बंद, गृहमंत्रालय ने किया राज्यों को अलर्ट

0
803

नई दिल्ली: 2 अप्रैल को दलितों द्वारा करवाए गए भारत बंद की आग एक बार फिर सुलगने को तैयार है, हालांकि अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि कल यानी मंगलवार 10 अप्रैल को भारत बंद रहेगा या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार जारी खबरों के अनुसार, गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को हाई अलर्ट के आदेश दिए है। इसमें  खास उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान प्रमुख है। बताते चले सुप्रीम कोर्ट के SC/ST एक्ट पर फैसले के विरोध में आज केरल भी बंद है।

बीते दिनो हुई हिंसा का देखते हुए सभी राज्यों की पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। भारत बंद आंदोलन भले ही थमा हुआ दिख रहा हो लेकिन मध्यप्रदेश इसकी आग में आज भी सुलग रहा है। 2 अप्रैल को दलितों के भारत बंद के दौरान ग्वालियर, भिंड और मुरैना में हुई हिंसक घटनाओं में 8 मौतों के बाद प्रशासन 10 अप्रैल को सवर्णों के आंदोलन को बड़ी चुनौती मान रहा है। इस चुनौती को देखते हुए प्रशासन ने ग्वालियर, भिंड और मुरैना में प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों को 10 अप्रैल को बंद करने का एलान किया है।

यही नहीं भिंड में सोमवार रात से पूरे दिन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। जबकि राज्य सरकार ने ग्वालियर में इंटरनेट सेवाएं रविवार रात 11 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक बंद रखने का आदेश दिया है। जबकि मुरैना में भी सोमवार दोपहर 2 बजे से इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इस बीच, कई संगठनों का कहना है कि अब बंद का कोई औचित्य नहीं है।

बता दें कि 2 अप्रैल को सबसे अधिक हिंसा मध्यप्रदेश में हुई थी। अब कल यानी 10 अप्रैल को सवर्णों  द्वारा एक बार फिर भारत बंद का एलान किया गया है जिसे देखते हुए लाइसेंसी हथियार धारक लोग अपने हथियार के साथ थाने पहुंच गए हैं। हथियार जमा करने वालों की रविवार को लंबी लाइन लगी रही। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाटीपुर थाने में लोगों को बंदूक जमा कराने के लिए 6 से 7 घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।

वहीं उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. केएस सेंगर ने 10 अप्रैल को सभी सरकारी-गैर सरकारी कॉलेजों में छुट्टी रखे जाने का आदेश जारी किया है। जबकि मंगलवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गईं हैं।

दलित आंदोलन के दौरान मुरैना रेलवे स्टेशन पर खूब तोड़फोड़  हुई थी इस मामले में अभी तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि करीब 800 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। कल होने वाले बंद को देखते हुए एसपी जीआरपी रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि सभी  स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है वहीं सभी को जिला मुख्यालय पर रहने के आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें