उपवास पर बैठे राहुल गांधी, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप, देखें VIDEO

0
468

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव अभी थोड़ा दूर हो लेकिन सियायत तेज है। दलितों के हक के लिए आज राहुल गांधी राजघाट पर उपवास पर बैठ गए है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर देश भर के जिला और प्रदेश मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास करेंगे। कांग्रेस ने केंद्र और बीजेपी की प्रदेश सरकारों पर 2 अप्रैल को हुई हिंसा को रोकने में असमर्थ होने का आरोप लगाया है।

राहुल को इस तरह उपवास पर बैठते देख बीजेपी को हजम नहीं हुआ तो पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोगों के बीच झूठ फैला रहे हैं, इससे जनता को बचना चाहिए। आपको बता दें इन दिनों भाजपा के पांच सांसद पार्टी से ही बागी हो गए है।

क्यों उपवास कर रहे हैं राहुल गांधी?
सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के फैसले के विरोध में देश भर के दलित संगठनों ने दो अप्रैल को ‘भारत बंद’ बुलाया था। इस बंद के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी 10 लोगों की मौत हो गई थी।
221908-rahul-gandhi

दलितों पर बीजेपी-कांग्रेस में सियासी जंग तेज
कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कल कहा कि मोदी राज में दलित समाज पर अत्याचार बढ़ गए हैं। सिब्बल की बात जवाब देने आए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि राहुल गांधी ये झूठ क्यों फैला रहे हैं कि मोदी सरकार ने दलित एक्ट ही खत्म कर दिया।

मायावती ने भी लिया बीजेपी को निशाने पर-
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी दलितों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। मायावती ने कहा बीजेपी आग से न खेले नहीं तो वही हाल होगा जो इमरजेंसी के बाद चुनाव में कांग्रेस का हुआ था। मायावती पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि मायावती समाज को बांटने का काम ना करें।

पार्टियों के लिए दलति क्यों हैं अहम?
2014 में मोदी को पीएम बनाने में दलितों का बहुत बडा योगदान था। 2014 के लोकसभा चुनाव में 24 फीसदी दलितों ने बीजेपी को वोट किया था, जबकि पहले ये संख्या 12-14 फीसदी होती थी. 2014 में कांग्रेस को 19 और बीएसपी को देश भर में 14 फीसदी दलितों ने वोट किया। ऐसे में अगर दलितों का मुद्दा और गरम होता है तो बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें