काला हिरण शिकार मामला: सजा हुई तो जेल में आसाराम के साथ रखे जा सकते हैं सलमान खान!

0
291

जोधपुर: 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की सीजीएम कोर्ट में सलमान खान के अंतिम केस का फैसला आना है। इस मामले से जुड़े सभी आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और एक स्थानीय शख्स सभी कोर्ट पहुंच चुकेे है। बस थोड़ा और इंतजार फैसले के लिए। इसी बीच एक खबर और आ रही है कि यदि सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जोधपुर जेल में बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू के साथ रहना होगा।

राजस्थान पत्रिका की एक खबर के मुताबिक़ सजा की स्थिति में सलमान को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर दो में रखा जा सकता है। इसी बैरक में छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोपी आसाराम भी बंद है. अभिनेत्रियों को सजा मिलती है तो उन्हें सामान्य कैदियों की तरह महिला बैरक में रखा जाएगा। हालांकि पूर्ण रूप से अभी तक पुष्ठि नहीं हो पाई है।

कितने मामलों में सजा सुनाई, कितनों में बाकी?
1) कांकाणी गांव केस:
 इसी मामले में आज फैसला आना है।
2) घोड़ा फार्म हाउस केस: 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। सलमान हाईकोर्ट गए। 25 जुलाई 2016 को उन्हें बरी किया गया। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
3) भवाद गांव केस: सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार दिया और एक साल की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने इस मामले में भी सलमान को बरी कर दिया है। राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
4) आर्म्स केस:18 जनवरी 2017 को कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

कितनी सजा हो सकती है?
वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत काला हिरण का शिकार करने पर अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है। कुछ साल पहले तक यह 6 साल थी। सलमान का केस 20 साल पुराना है, ऐसे में उन्हें अधिकतम 6 साल की ही सजा हो सकती है। बाकी आरोपियों पर भी वहीं कानून लागू होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें