गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है। ईसाई धर्म के अनुसार, इस दिन सभी अनुयायी तपस्या, प्रायश्चित्त और उपवास में समय बिताते हैं। दरअसल ‘ऐश वेडनस्डे’ से शुरू होकर ‘गुड फ्राइडे’ तक ये दौर चलता है जिसे ‘लेंट’ भी कहा जाता है। इस साल गुड फाइडे 30 मार्च को है। इस दिन गिरिजाघरों में जिस सूली (क्रॉस) पर प्रभु यीशु को चढ़ाया गया था, उसके प्रतीकात्मक रूप को सभी भक्तों के लिए गिरजाघरों में रखा जाता है। जिसे सभी अनुयायी एक-एक कर आकर चूमते हैं।
इसाई मान्यताओं के अनुसार, कहीं-कहीं आज की रात कुछ लोगों द्वारा काले वस्त्र पहनकर ईसा मसीह की छवि लेकर मातम मनाते हुए जुलूस भी निकाले जाते हैं। वहीं कई लोग प्रतीकात्मक रूप से अंतिम संस्कार भी करते हैं। खास बात है कि गुड फ्राइडे का दिन प्रायश्चित्त और प्रार्थना के लिए है, इसलिए इस दिन गिरजाघरों में घंटियां नहीं बजाई जाती हैं।
कई लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि ईसाई धर्म के ईश्वर की मृत्यु वाले दिन को ‘गुड’ क्यों कहा जाता है? इसके लिए कहा जाता है कि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी, इसीलिए इस दिन को ‘गुड’ कहकर संबोधित किया जाता है। वहीं, जिस दिन उन्हें फांसी दी गई थी उस दिन शुक्रवार था. इसीलिए इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है. अगर आप इस मौके पर खास मैसेज, और विशज भेजना चाहते हैं तो नीचे कुछ मैसेज दिए है…।
ज़रा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को सच्चाई का पाठ पढ़ाया
दिन पवित्र गुड फ्राइडे का आज है आया
अगर प्रभु नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों…!
और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों…!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई…!
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें