पहले डेटा फिर चुनावी डेट और अब पेपर, इस शख्स ने किए CBSE के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक

0
492

नई दिल्ली: ध्यान देने वाली बात है इस देश में चल क्या रहा है। पहले फेसबुक डाटा को लेकर बहस होती है फिर चुनावी डेट्स लीक होती है और अब 13 दिन से पेपर लीक की खबरें नकार रहे सीबीएसई ने आखिर मान लेती है कि पेपर लीक हुए हैं। बुधवार को हुए 10वीं का गणित और साेमवार को हो चुके 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर से होगी। बोर्ड ने इन पेपरों को रद्द कर दिया। परीक्षा से पहले हाथ से लिखे सवाल वाट्सएप पर शेयर हो रहे थे। इससे पहले 15 मार्च को 12वीं का अकाउंट का पेपर लीक होने की खबर थी। सीबीएसई लीक होने से अब तक मना कर रहा है।

वहीं सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्‍पेशल टीम ने 25 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 10 से अधिक ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की। नई तारीखें हफ्तेभर में घोषित होंगी।

ये मामले धोखाधड़ी (420), आपराधिक षडयंत्र (120बी) और आपराधिक विश्वासघात (406) के आरोप में दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसमें दो पुलिस उपायुक्त, चार सहायक पुलिस आयुक्त और पांच निरीक्षक शामिल हैं. यह दल संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) की निगरानी में काम करेगा।

कोचिंग सेंटर चलाता है गुनहगार!
एएनआई के मुताबिक, सीबीएससी ने दिल्‍ली पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र नगर के एक शख्‍स का नाम भी दिया है। सीबीएससी की शिकायत के मुताबिक ये शख्‍स एक कोचिंग सेंटर भी चलाता है। वहीं अभिभावकों ने गणित और अर्थशास्त्र के पेपर दोबारा कराने के फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है। अब तक 4 हज़ार से भी ज़्यादा अभिभावक जुड़ चुके हैं।

19 लाख बच्चों पर पड़ा असर-
सूत्रों के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई है कि एक पेपर के लिए आरोपी 10 से 15 हजार रुपये तक लेते थे।CBSE बोर्ड के पेपर लीक हो जाने की वजह से देशभर के 19 लाख बच्चों पर असर पड़ा है. बता दें, इस साल बोर्ड की परीक्षा के लिए में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल हुए थे। एक हफ्ते में इन दो पेपर्स की नई तारीख तय की जाएगी। बच्चों के ऊपर अब दोबारा परीक्षा का दबाव आ गया है।

cbse-leak_650x400_61522246170

अप्रैल-मई में कई प्रवेश परीक्षाएं, बच्चे अब उनकी तैयारी करें या पेपर की ? 
12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थीं। इकॉनोमिक्स का पेपर दोबारा कब होगा, तय नहीं। 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी है। अप्रैल, मई में कई प्रवेश परीक्षाएं हैं। ऐसे में बच्चे इकोनॉमिक्स की तैयारी करें या प्रवेश परीक्षाओं की। सीबीएसई 12वीं में आर्ट्स, कॉमर्स के साथ साइंस में भी इकोनॉमिक्स का कांबिनेशन है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें