स्टीव स्मिथ ही नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर भी फंस चुके हैं बॉल टैम्परिंग मामले में, देखें तस्वीरें

0
402

नई दिल्ली: बॉल टैम्परिंग मामले में आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दोषी पाया है। आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड किया है और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें 3 डीमेरिट पॉइंट्स भी दिया गया है। आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा एक आदर्श टीम ऐसी धोखाधड़ी में शामिल है। मैं हैरान हूं। सीए को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’ टर्नबुल की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने स्मिथ को कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी की। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने बॉल टैम्परिंग की बात स्वीकार कर ली। स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अधीरता में यह प्लानिंग की। ऐसा करना गलत था। हम आगे ऐसा कभी नहीं करेंगे।

कैसे पता चला बॉल टैम्परिंग-
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद के खेल में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेनक्रॉफ्ट पीले रंग के टुकड़े को गेंद पर रगड़ते हुए देखे गए। वे गेंद के चमकीले हिस्से की उल्टी दिशा को रफ करने की कोशिश कर रहे थे ताकि रिवर्स स्विंग मिले। उनकी यह हरकत टीवी कैमरे की जद में आ गई और इससे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ा भूचाल आ गया।

tampering1

कब-कब किस पर लगे आरोप-
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब खिलाड़ियों या टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा हो। इससे पहले भी सीरिज को हार ने के डर से कई खिलाड़ियों ने ऐसे कदम उठाए है। जो इस प्रकार है-

इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर आरोप-
1994 में इंग्लैंड के क्रिकेटर माइक अार्थटन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में बॉल टैम्परिंग करते हुए दिखे। उस वक्त इंग्लिश अोपनर पर दो हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड पर भी कई बार बॉल टैम्परिंग के आरोप लग चुके हैं।

sachin-ball-tampering

पाकिस्तान की पूरी टीम पर आरोप-2010 में पाक क्रिकेटर अाफरीदी दांत से गेंद की सीम काटते दिखे। दो मैच का बैन लगा। 2006 में ओवल टेस्ट में पाक टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप। पेनल्टी लगने पर पाकिस्तान का खेलने से इनकार। इंग्लैंड विजेता घोषित।

tampering 2

भारत के सचिन तेंडुलकर पर आरोप- 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में सचिन पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा। सचिन नाखून से गेंद की सीम पर कुछ करते दिखे थे। एक मैच का बैन लगा। भारत की ओर से मैच रेफरी डेनिस पर नस्लीय भेदभाव का आरोप लगा। बाद में आईसीसी ने सचिन को क्लीन चिट दे दी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर आरोप-2016 में द. अफ्रीका के डुप्लेसिस होबार्ट टेस्ट में टॉफी खाकर लार गेंद पर लगाते हुए पकड़े गए। मैच फीस का 100% जुर्माना लगा। 2014 में फिलेंडर ने श्रीलंका के खिलाफ टैम्परिंग की। मैच फीस का 75% जुर्माना लगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें