फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रहे BFF पोस्ट की जानें सच्चाई, अकाउंट को ऐसे रखें सुरक्षित

0
1201

सोशल मीडिया से: फेसबुक डाटा लीक के बाद कई खबरें वायरल हो रही हैं। जिनमें से कुछ सच है तो कुछ फेक भी। अब फेसबुक पर एक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है। जिसको #BFF नाम दिया है। फेसबुक पर एक मैसेज/पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है की ‘फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने आपके अकाउंट को सेफ रखने के मकसद से ‘BFF’ का आविष्कार किया है। यदि आप इस पोस्ट के कॉमेंट में ‘BFF’ लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है अन्यथा खतरे में है।’

क्या है BFF पोस्ट की सच्चाई:
BFF के नाम से फैली यह खबर पूरी तरह से फेक है। हालांकि कमेंट बॉक्स में BFF टाइप करने से ये हरा जरूर हो रहा है लेकिन इसे आपके फेसबुक अकाउंट के सेफ होने की कोई गारंटी नहीं है। यानी की इस पोस्ट का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।

फिर क्या BFF:
BFF लिखने पर उसका ग्रीन होने फेसबुक के फीचर में से एक है। जिस तरह फेसबुक पिछले कुछ दिनों से बधाई लिखने पर केसरिया रंग देने का फीचर लाया था, उसी तरह यह फीचर भी है। यहां BFF का मतलब बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर से है। इसे आप किसी अच्छे दोस्त के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मात्र एक फीचर है और इसका आपके अकाउंट के सुरक्षित होने से कोई सम्बन्ध नहीं है।
facebook bff

इन फीचर्स की मदद से करें फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित-

‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’: अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल की सेटिंग्स में जाकर में ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ को इनेबल करें। इस सेटिंग को इनेबल करने पर अगर कोई आपका पासवर्ड पता भी कर ले, तो भी आपका प्रोफाइल एक्सेस नहीं कर पाएगा।

इन ऑप्शन को करें डिसेबल: आप अपने फेसबुक अकाउंट पर जाकर लोकेशन सेटिंग और फेस रिकॉग्निशन को ऑफ कर दें।

इसके बाद कोई नहीं देख पाएगा आपका पोस्ट: अगर आप नहीं चाहते कि आपके किसी भी पोस्ट या फोटो को कोई और देखे, तो Privacy ऑप्शन में जाकर ‘Only me’आप्शन को इनेबल करें। इसके बाद आपके एक्टिविटी को दूसरे लोग नहीं देख पाएंगे। आप किसी पोस्ट को भी’Only me’आप्शन के जरिए दूसरों से हाइड कर सकते हैं।

दूसरे सिस्टम पर न करें लॉग-इन: किसी दूसरे के सिस्टम से अपने फेसबुक को लॉग इन करने से बचें। क्योंकि आप अक्सर दूसरे सिस्टम पर लॉग इन करते वक्त भूल जाते हैं कि आईडी और पार्सवर्ड डालने के बाद सिस्टम आपको एक पॉप मैसेज सेंड करता है। जिसपर इंग्लिश में लिखा होता है कि आप अपना पासवर्ड याद रखना चाहते हैं तो यहां किल्क करें और आप बिना पढ़ें ऑप्शन को ok कर देते हैं।

अक्सर हम सोशल प्लेटफॉर्म यूज करने वालों में समझ की कमी है। सिस्टम हमें कुछ भी यूज करने से पहले काफी बार अलर्ट मैसेज सेड करता है लेकिन इंग्लिश नहीं आने की वजह से या फिर किसी जल्दबाजी में अक्सर हम उन मैसेज को ok या इग्नोर मार देते हैं और इसी कारण कई बार हमारा डाटा किसी अन्य के हाथ में लग जाता है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें