नई दिल्ली: फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार अनेक सराहनीय कार्य करती आई। अब एक ओर खबर है इस दिशा में केंद्र सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी मिली है कि जल्द ही मोदी सरकार राशन कार्ड पर अपना बड़ा फैसला सुनाने वाली है।
इसकी तैयारी विभाग ने कर भी ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब आप पूरे देश में सिर्फ एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि आधार की तरह राशन कार्ड को एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर दिया जाए।
इससे होगा ये कि जिस तरह आपके यूनिक नम्बर के साथ एक आधार कार्ड है वैसे ही यूनिक नम्बर देकर एक राशन कार्ड जारी किया जाएगा। इससे होने वाले गोल-माल को रोका जाएगा। GSTN की तर्ज पर इस इंटीग्रेटेड सिस्टम का नाम होगा- INTEGRATED MANAGEMENT OF PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM NETWORK ( IMPDSN)
सरकार ऐसी व्यवस्था बनाने पर विचार कर रही है कि जिसमें ऑनलाइन एकीकृत सिस्टम बनाया जाएगा। जिसमें पूरे देश में बने राशन कार्ड का डाटा स्टोर होगा। इस सिस्टम के आने के बाद अगर कहीं भी कोई फर्जी राशन कार्ड बनाने की कोशिश करेगा तो इस सिस्टम के जरिए उसका पता चल जाएगा।
इस ऑन लाइन सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि कोई भी लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में और किसी भी राशन की दुकान पर सब्सिडी वाला अनाज ले सकेंगे। अगले महीने से इस व्यवस्था पर काम शुरू हो जाएगा। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो अपने राज्य से दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं। मौजूदा समय में ये सुविधा सिर्फ चार राज्यों में ही है जहां पर एक राज्य के लाभार्थी दूसरे राज्य में राशन ले सकते हैं। ये राज्य हैं हरियाणा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना है।
ये भी पढ़ें:
- 1 लाख तक की सैलरी पर निकली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- फेसबुक डेटा लीक मामले पर भारतीय राजनीति में उठा भूचाल, जकरबर्ग ने दिलाया पार्टियों को भरोसा
- आयुष्मान भारत योजना को मिली मंजूरी, फ्री में कराया जा सकेगा 5 लाख तक का इलाज
- Shocking: जब विपक्षी नेताओं ने दागे संसद में आंसू गैस के गोले, देखें VIDEO
- खेड़ा सत्याग्रह के 100 साल पूरे, हक की लड़ाई के लिए ऐसे भरवाए गांधी ने लोगों से प्रतिज्ञा पत्र
- Water Day: बस इन झीलों में बचा है शुद्ध जल, भारत में करीब 16 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पेयजल नहीं
- 9 साल बाद बॉलीवुड में ‘बेवफा ब्यूटी’ बनकर लौटीं उर्मिला मातोंडकर, देखें VIDEO
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें