70 घंटों के बाद मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें

0
495

मुम्बई: करीब 70 घंटों के इंतजार के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच चुका है। अनिल कपूर और अनिल अंबानी भी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए हैं।  प्राइवेट जेट के जरिए बोनी कपूर और बेटे अर्जुन कपूर दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंच गए हैं। उनके साथ श्रीदेवी की बहन श्रीलता भी हैं।

कपूर परिवार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कल 12 बजे के बाद किया जाएगा। आधिकारिक बयान के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा जाएगा। बता दें कि कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे।

anil kapoor

अपनी बहन से संपत्ति को लेकर विवाद-
इस मामले में एक नई बात सामने आ रही है, वह श्रीदेवी की बहन श्रीलथा को लेकर है। NBT की रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलथा घटना वाली शाम दुबई के उस होटल में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि एक नौकरानी भी उनके साथ थी। पुलिस ने इस सिलसिले में श्रीलथा का भी बयान लिया है। वहीं बोनी कपूर से भी 3-4 घंटे पूछताछ चली है।
dubai shav

बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की बहन श्रीलता का संपत्ति विवाद लंबे समय से चल रहा था। दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत भी बंद थी। बोनी कपूर द्वारा विवाद सुलझाने के बाद पिछले कुछ समय से दोनों में अच्छे संबंध थे । हालांकि मोहित मारवाह की शादी से पहले प्रॉपर्टी का मुद्दा परिवार में गरमाया था। इस खबर की पूरी पुष्ठि हालांकि अभी हुई नहीं है। लेकिन टीवी चैनल्स में इन बातों का जिक्र है।
dubai

BJP नेता ने उठाए गंभीर सवाल-

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दुबई में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताते हुए कई सवाल खड़े है। दरअसल स्वामी ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए श्रीदेवी की मौत पर पांच सवाल खड़े किए हैं। सबसे पहले उन्होंने कहा श्रीदेवी शराब नहीं बीयर पीती थीं, उनकी हत्या हुईं। शुरू में उनकी मौत की वजह ह्रदयगति रुकना बताया गया। बाद में आई फोरेंसिक रिपोर्ट में मौत की वजह बाथटब में डूबना बताया गया।

पहला सवाल: स्‍वामी ने अब तक होटल की सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आने को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा अब होटल के सीसीटीवी फुटेज सामने क्यों नहीं आए।

दूसरा सवाल: स्वामी ने मौत के पीछे हार्ट अटैक की थ्योरी पर सवाल किया। उन्होंने कहा, पहले श्रीदेवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन ये थ्‍योरी आई कहां से।

तीसरा सवाल: स्‍वामी ने कहा, श्रीदेवी कभी शराब छूती तक नहीं थीं। हमने साउथ में जितना सुना है कि वो कभी-कभी बीयर पीती थीं। फिर उनके शरीर में अल्कोहल आया कहां।

चौथा सवाल: स्‍वामी ने कहा, शादी के बाद वो वहां क्‍यों रूकी थीं। कौन कौन था उनके कमरे में ये सब पता चलना चाहिए।

पांचवा सवाल: स्‍वामी ने कहा, बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज और दाऊद के जो रिश्‍तें हैं, नाजायज रिश्‍ते हैं उस पर हमें थोड़ा ध्‍यान देना पड़ेगा।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)