वनडे में एमएस धोनी ने पूरे किए 9000 रन,इन चार बल्लेबाजो के रिकॉर्ड भी तोड़े

0
349

नई दिल्‍ली: एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ मोहाली वनडे में धोनी ने अपने वनडे करियार का 9000वां रन बनाया। मोहाली वनडे से पहले धोनी के खाते में 280 वनडे में 8,978 रन थे। धोनी ने 51.30 की औसत से वनडे में 9 शतक और 61 अर्द्धशतक बनाए हैं।

धोनी ने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे से उनकी पहचान एक धमाकेदार बल्लेबाज के रूप में हुई।  इस मैच में धोनी ने 123 गेंद पर 15 चौके और 4 छक्के से साथ 148 रन बनाए थे।

धोनी से पहले इन बल्लेबाज ने किया ये कारनामा-

धोनी से पहले भारत के लिए चार बल्लेबाज़ वनडे में ये कारनाम कर चुके हैं।  सबसे पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर के 463 मैच में 18426 रन हैं। दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली के 308 मैच में 11221 रन हैं। तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ के 10768 रन हैं जो उन्होंने 340 वनडे मैचों में बनाए हैं। चौथे नंबर पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 334 मैच में 9378 रन हैं।

टीम इंडिया के मौज़ूदा दौर के खिलाड़ियों में धोनी के नाम ही सबसे ज़्यादा वनडे रन हैं। धोनी के बाद युवराज सिंह के 8237 रन हैं तो विराट कोहली तेज़ी से इस ओर बढ़ रहे हैं।  कोहली ने 174 वनडे में 7365 के क़रीब रन बटोर लिए हैं।

वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी के नाम है। आफ़रीदी ने 398 वनडे में 351 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270), तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल (238), चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (200) छक्के हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की इस लिस्ट में धोनी पांचवे नंबर पर हैं।