धर्म नहीं बदला तो बाप और चाचा ने किया रेप, पति केवल चीखें सुनता रहा..

0
588

झारखंड: अपनी मर्जी की शादी एक लड़की के लिए इतना बड़ा गुनाह बन गया। एक बाप ने उसकी खुशियां छीन ली। दरअसल, ये मामला झारखंड के रामगढ़ का है। जानकारी के अनुसार यहां एक महिला ने दूसरे धर्म के व्यक्ति से विवाह किया और दवाब डाले जाने पर भी धर्म बदलने से इंकार कर दिया। करीब एक महीना बाद महिला का शव रामगढ़ के समीप गरगा नदी किनारे से बरामद होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या से पहले गैंगरेप की बात सामने आई है।

इस मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी या पति को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में आदिल अंसारी ने बताया, ‘हम दोनों ने घर से भागकर विवाह किया था। जिसके बाद दोनों बोकारो स्थित अपने चाचा के घर पहुंचे। लेकिन मेरी पत्नी का दूसरा धर्म होने पर उन्होंने पिता को इसकी जानकारी दी।’ खबर के अनुसार, इस पर चाचा-पिता ने कहा, क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं इसलिए महिला अपना धर्म बदल ले। हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार कर दिया और कहा कि वह ऐसे ही एक-दूसरे के साथ रहेंगे। इस दौरान चारों में बहस हुई।

आदिल अंसारी ने आगे बताया कि जब कोई बात का हल नहीं निकला तो एक दिन चाचा ने हम दोनों को रांची जाने को कहा हम मान गए। हमें चाचा और पापा ही स्टेशन छोड़ने आने की जिद्द करने लगे। इस दौरान जंगल के रास्ते रेलवे स्टेशन जाने पर मेरी पत्नी को शक हुआ तो उसने इसका कारण पूछा तो पिता कहा कि वह अभी से जिंदगी को लेकर परेशान होने लगे। जबकि दोनों को भविष्य में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

आदिल के हवाले से आगे बताया, ‘इतना कहते ही आदिल के पिता ने उसे पकड़ लिया और चाचा पत्नी को जंगल में ले गया। इसके बाद आदिल एक घंटे तक पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनता रहा। बात में धीरे-धीरे आवाजें शांत हो गई और वो मुझे छोड़कर चली गई।

इस पूरे घटनाक्रम पर फिलहाल पुलिस कोई बयान नहीं दे रही है, पुलिस के अनुसार, मामला कुछ और ही वह पड़ताल में जुटी है जैसे ही कोई सुराग हाथ लगता है वह अपना बयान मीडिया के सामने रखेंगी।

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
2017 की झलकियां: सोशल नेटवर्किग के गलियारों में कुछ यूं गुजरा ये साल

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)