पाकिस्तान की इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेशन अथॉरिटी(PEMRA) ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया कि वह भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण पर 21 अक्टूबर से बैन लगा देंगे। पाकिस्तान की सरकार ने भारत द्वारा पाकिस्तानी कार्यक्रमों को लेकर कड़े फैसले के बाद भारतीय कंटेंट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था।
इस फैसले के साथ ये भी कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बैन पाकिस्तान में केबल, रेडियो सभी तरह के माध्यमों पर लागू होगा। इससे पहले 31 अगस्त को PEMRA ने ऐलान किया था कि जो चैनल अनुमति के दायरे से बाहर जाकर विदेशी कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं या अवैध डीटीएच सेट बेच रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
پیمرا نے ٹی وی اور ایف ایم ریڈیوز پر انڈین مواد نشر کرنے پر مکمل پابندی عائد کردی pic.twitter.com/qplT6QUDjJ
— Report PEMRA (@reportpemra) 19 October 2016