Paytm Mall Sale 2017: मंहगे स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट साथ में कैशबैक भी…

0
400

गैजेट्स डेस्क: नए साल की शुरूआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है ऐसे में कई कंपनियों की सेल शुरू हो गई है। इस बार नए साल की पहली सेल पेटीएम लेकर आया है जिसमें कई स्मार्टफोन और टैबलेट्स पर भारी कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी पेटीएम मॉल से कुछ खरीदना चाहते हैं तो आपके पास केवल 15 दिसंबर तक वक्त है। जी हां ये सेल केवल 15 दिसंबर तक ही है। अब नजर डालते है इस सेल में क्या है आप के लिए खास…

सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट पर छूट के साथ कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं। ग्राहक iPhone X, iPhone 8, Samsung Galaxy S7, Vivo V7+ जैसे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद पाएंगे। Paytm Mall पर ऐप्पल, लेनोवो, मोटोरोला, सैमसंग और शाओमी सहित कई नामी ब्रांड के स्मार्टफोन को ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है।

मोबाइल डिवाइस की बात करें तो पेटीएम मॉल पर आईफोन X के 64 जीबी वेरिएंट के साथ 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस तरह से नए आईफोन मॉडल की प्रभावी कीमत 85,000 रुपये हो जाएगी, जबकि इसकी एमआरपी 89,000 रुपये है। अगर आप आईफोन खरीदने के लिए इतना पैसा नहीं खर्चना चाहते हैं तो पेटीएम मॉल ने आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट को 58,582 रुपये (एमआरपी 64,000 रुपये) में लिस्ट किया है।

इसके अलावा आप “MOB7500” प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 7,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 44,599 रुपये में बेचा जा रहा है और 6,250 रुपये के कैशबैक के बाद प्रभावी कीमत 38,349 रुपये हो जाएगी। कैशबैक पाने के लिए आपको “MOB6250” प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा। इसी तरह से iPhone SE का 32 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये (एमआरपी 26,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप “A3K” प्रोमोकोड को इस्तेमाल करके 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

Paytm Mall पर आयोजित 2017 Grand Finale Sale में सैमसंग गैलेक्सी एस7 को सस्ते में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन 32,750 रुपये (एमआरपी 48,900 रुपये) में उपलब्ध है। अगर आप Vivo V7+ में रुचि रखते हैं तो बता दें कि इसे 21,990 रुपये (एमआरपी 22,990 रुपये) में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आप “SAVE5” प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 1,100 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

पेटीएम मॉल सेल में लेनोवो के8 के 32 जीबी वेरिएंट को 10,356 रुपये में बेचा जा रहा है। आप “MOB12” प्रोमोकोड को इस्तेमाल करके 1,243 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त Oppo A71 का 16 जीबी वेरिएंट छूट के साथ 11,800 रुपये (एमआरपी 13,490 रुपये) में बिक रहा है। पेटीएम मॉल पर एलजी क्यू6+ के 64 जीबी वेरिएंट को 18,999 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Moto G5S के 32 जीबी वेरिएंट 13,430 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। आपके पास इस फोन के साथ 1,612 रुपये कैशबैक पाने का विकल्प होगा।

Swipe Konnect Power 4G, Swipe Elite Pro 32GB, Swipe Elite 2 Plus, Micromax Canvas 6 और Intex Aqua S3 4G जैसे बजट स्मार्टफोन सस्ते में उपलब्ध हैं। इनमें से कई के साथ कैशबैक का भी ऑफर है।

अगर आप टैबलेट की तलाश में हैं तो पेटीएम मॉल की सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। आईपैड प्रो वाई-फाई+ सेल्युलर 32 जीबी 48,304 रुपये (एमआरपी 61,900 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, आईपैड मिनी 4 वाई-फाई + सेल्युलर 16 जीबी 35,588 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा “TAB11” प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 11 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)