वॉशिंगटन: अमेरिका में यौन उत्पीड़न के आरोपों में कुछ सीनेटरों के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर लगे ऐसे ही आरोपों की जांच कराने की मांग उठी है। डेमोक्रेटिक पार्टी की 54 महिला सीनेटरों ने हाउस कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड गवर्न्मेंट रिफॉर्म्स के चेयरमैन एवं रैंकिंग मेंबर को इस बारे में चिट्ठी लिखी है। पत्र में कहा गया है, “राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं। हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते। राष्ट्रपति पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।’
डेमाेक्रेटिक सीनेटर क्रिस्टेन गिलीब्रांड ने सोमवार को ट्वीट कर ट्रम्प के इस्तीफे की मांग की है। सांसद ब्रेंडा लॉरेंस ने कहा कि सभी के साथ न्याय होना चाहिए। आरोपी कोई हो, कानून सभी के लिए समान है और इस मामले में कानून के मुताबिक जांच होनी चाहिए। ट्रम्प के खिलाफ पिछले साल राष्ट्रपति चुनावों के दौरान 16 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इनमें से तीन महिलाओं ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संसद की कमेटी से जांच की मांग की थी।
वाइट हाउस ने कहा- आरोपों पर जनता दे चुकी है जवाब
राष्ट्रपतिके बचाव में वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति ने इन आरोपों को सीधे तौर पर खारिज किया है। सैंडर्स ने कहा, “ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले की यह घटना है और इस देश के लोगों ने निर्णायक चुनाव में राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन किया। हम मानते हैं कि इन आरोपों का जवाब ट्रम्प को चुनने की प्रक्रिया में दे दिया गया।’
अमेरिकी सेना में अगले साल होगी ट्रांसजेंडर्स की भर्ती
अमेरिकामें अगले वर्ष एक जनवरी से ट्रांसजेंडर्स भी सेना में भर्ती हाे सकेंगे। अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने सेना में ट्रांसजेंडर्स भर्ती पर ट्रम्प प्रशासन की ओर से लागू प्रतिबंध को जारी रखे जाने के अनुरोध काे खारिज कर दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के बयान में कहा गया है कि ट्रांसजेंडरों की भर्ती को लेकर कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा।
Despite thousands of hours wasted and many millions of dollars spent, the Democrats have been unable to show any collusion with Russia – so now they are moving on to the false accusations and fabricated stories of women who I don’t know and/or have never met. FAKE NEWS!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 12 December 2017
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नई अंतरिक्ष नीति को दी मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकियों को पहले चांद और फिर मंगल ग्रह पर भेजने की बात कही है। ट्रम्प ने मंगल पर जाने के लक्ष्य के साथ चंद्रमा के मिशन की नीव पर अाधारित147अंतरिक्ष नीति निर्देशक-1′ पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें चांद पर अमेरिकियों को भेजने को प्राथमिकता दी गई है। ट्रम्प ने कहा, 147अंतरिक्ष क्षेत्र में अमेरिका अगुवा रहा है और उसे आगे रहना होगा। हम अंतरिक्ष खोज को कई गुना आगे बढ़ाना चाहते हैं।’
ट्रम्प के अनुसार यह 1972 के बाद पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों के लंबे समय के लिए चांद पर जाने और खोज करने का अहम कदम होगा। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई 1969 को पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चांद पर कदम रखा था।
ये भी पढ़ें-
- स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन
- ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा
- ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
- पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
- सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन
- पहले पिटाई फिर पुलिस ने कोचिंग डायरेक्टर की छात्रा से शादी करवाई
- मंत्रालय का फरमान, बैन हो टीवी पर सभी कॉन्डम ऐड
- ब्रेकअप के बाद दोबारा ऐसे जीतें अपने एक्स पार्टनर का दिल
- Video: अपनी विदाई में फूट-फूटकर रोई अनुष्का, तो विराट ने गाया ये रोमांटिक गाना
- लापरवाही ने छीनी खुशी, जन्मते ही मशीन में जला नवजात
- जैन संत का विवादित बयान, मुस्लिम आबादी देश के लिए विस्फोटक हो गई है
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)