मंत्रालय का फरमान, बैन हो टीवी पर सभी कॉन्डम ऐड

0
424

नई दिल्ली: सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने एक अडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में ही कॉन्डम विज्ञापन दिखाई जाए। मंत्रालय ने इसके पीछे तर्क दिया है कि कुछ टीवी चैनल कॉन्डम के अश्लील विज्ञापन बार-बार दिखाते हैं जिसका गलत असर बच्चों पर पड़ता है। इस अडवाइजरी पर कंपनियों और एडवर्टाइजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया जताई।

अडवाइजरी में कहा गया, ‘कुछ चैनल बार-बार कॉन्डम के विज्ञापन दिखाते हैं, जो कथित तौर पर अश्लील होते हैं, खासतौर से बच्चों के लिए।’ यह अडवाइजरी ईटी ने देखी है। केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा कि जिन विज्ञापनों से बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हो या जो अस्वास्थ्यकर हरकतों के प्रति उनमें दिलचस्पी पैदा करें, उन्हें नहीं दिखाया जाना चाहिए। इसमें कहा गया कि यह अडवाइजरी ‘ऐसे मटीरियल से बच्चों का सामना न होने देने और यह सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है कि प्रावधानों का कड़ाई से पालन हो। कोई चूक होने पर कार्रवाई की जाएगी।’

वहीं, कामसूत्र ब्रैंड की मालिक रेमंड के प्रवक्ता ने कहा, ‘कॉन्डम के सभी विज्ञापन अश्लील नहीं होते हैं। हम विज्ञापन के बारे में एएससीआई के कोड का पालन करते हैं और काफी आंतरिक जांच के बाद कदम उठाते हैं। इस तरह बैन लगाना काफी गलत है हम इसका समर्थन नहीं करते हैं।

इस आदेश को ‘मिसगाइडेड रिफॉर्म’ करार देते हुए बड़ी ऐड एजेंसी एफसीबी इंडिया के ग्रुप चेयरमैन रोहित ओहरी ने कहा, ‘अगर सनी लियोनी वाला ऐड अश्लील हो तो उसे रोकना चाहिए, लेकिन समूची कॉन्डम ऐडवर्टाइजिंग को रेग्युलेट नहीं करना चाहिए। हम टीवी को रेग्युलेट कर सकते हैं, लेकिन अपने बच्चों के इर्दगिर्द के समूचे माहौल को कैसे रेग्युलेट करेंगे?’ भारत को सीनियर स्कूलों में सेक्स और बर्थ कंट्रोल एजुकेशन शुरू करनी चाहिए। दुनियाभर में कॉन्डम ऐडवर्टाइजिंग को डीरेग्युलेट किया जा रहा है ताकि किशोरावस्था में गर्भधारण को रोका जा सके। इसे अब वक्त की जरूरत माना जा रहा है।’

ये भी पढ़ें- 

– अनुष्का के हुए विराट, तो ये है वजह 11 दिसंबर को शादी की
– स्मार्टफ़ोन की स्पीड बढ़ाने आ गया Google का ये नया एप्प, सर्च और शेयर का भी है ऑप्शन
– ये पेंटिंग्स नहीं – असल कुदरत का है करिश्मा

– ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
– 34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
– पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
– सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन 

पहले पिटाई फिर पुलिस ने कोचिंग डायरेक्टर की छात्रा से शादी करवाई
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)